Prince Harry: प्रिंस हैरी ने अपनी किताब ‘स्पेयर’ में नहीं बताए कई राज, जानिए क्यों...

प्रिंस हैरी ने टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरे और भाई के बीच में कई बातें हुईं।
Prince Harry: प्रिंस हैरी ने अपनी किताब ‘स्पेयर’ में नहीं बताए कई राज, जानिए क्यों...

नई दिल्ली। इंग्लैंड के प्रिंस हैरी ने कहा है कि उन्होंने अपनी किताब ‘स्पेयर’ में बहुत सारी बातों का जिक्र नहीं किया है। क्योंकि उन्हें डर था कि इन राजों के छप जाने के बाद पिता किंग चार्ल्स और भाई विलियम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। प्रिंस हैरी ने टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरे और भाई के बीच में कई बातें हुईं। मेरे पिता के साथ भी कई बातें हुईं। लेकिन मैं नहीं चाहता कि दुनिया इन सारी बातों को जाने इसलिए किताब में इन बातों को जगह नहीं दी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

प्रिंस हैरी ने बताया, मैंने 800 पेज की किताब लिखी थी। लेकिन बाद में उससे बहुत सारी बातें हटाई गईं जिसके बाद किताब में सिर्फ 400 पेज बचे। किताब को छोटा करना बहुत मुश्किल था। लेकिन मेरे पास अभी भी इतनी सारी बातें हैं कि एक दूसरी किताब लिखी जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: Dussehra special: इन 6 जगहों पर राम नहीं, रावण की होती है पूजा, दशहरे पर नहीं जलते पुतले

प्रिंस हैरी ने शाही परिवार से उनकी पत्नी मेगन मर्केल से माफी मांगने के लिए कहा है। डेली मेल के मुताबिक उन्होंने अपने परिवार से कहा- आपको पता है कि आपने क्या किया है और अब मैं भी जानता हूं कि आपने ऐसा क्यों किया। अब आप पकड़े गए हैं इसलिए माफी मांग लीजिए। हालांकि प्रिंस ने यह नहीं बताया कि वे अपने परिवार को मेगन से माफी मांगने के लिए क्यों कह रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Wonderful: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

प्रिंस हैरी ने टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें बड़े भाई विलियम के बच्चों की चिंता होती है। उन्हें लगता है कि विलियम के 3 बच्चों में से 1 बच्चे का बड़ा होने पर उनके जैसा हाल हो जाएगा। इसलिए वे दूरदर्शी और रणनीतिक सोच के जरिए चीजों को सही करना चाहते हैं। वे कहते हैं कि ये राजशाही सिस्टम को गिराने की कोशिश नहीं है। बस उन बच्चों को बचाने की कोशिश है। लेकिन बड़े भाई विलियम ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि उनके बच्चे हैरी की जिम्मेदारी नहीं हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web