Pakistan में लोग उड़ा रहे मखौल, कहा भारतीय जासूस न्यूक्लियर प्लांट की जगह इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड उड़ा गया, जानें पूरा मामला...

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की अवाम, बॉलीवुड की हालिया रिलीज मिशन मजनू के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 
 
Pakistan में लोग उड़ा रहे मखौल, कहा भारतीय जासूस न्यूक्लियर प्लांट की जगह इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड उड़ा गया, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। पाकिस्तान में बीते दिन करीब 22 घंटे तक बिजली गुल रही। मुल्क के करीब 60% हिस्से में जैसे तैसे रात को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बहाल हुई। इसके बाद मंगलवार को लोग सो कर उठे तो फिर बिजली गुल। कई घंटे बाद पता लगा कि नेशनल इलेक्ट्रिक ग्रिड फेल हो चुका है। लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की अवाम, बॉलीवुड की हालिया रिलीज मिशन मजनू के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी जो मीम्स पोस्ट कर रहे हैं, उनमें कहा जा रहा है कि मिशन मजनू का मकसद तो पाकिस्तान का न्यूक्लियर प्लांट उड़ाना था, लेकिन वो धोखे से वहां का इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड या प्लांट उड़ा गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आपको बता दे, यह कहानी एक रॉ (RAW) अफसर सिद्धार्थ मल्होत्रा की है। वो पाकिस्तान के एटमी मंसूबों को नाकाम करने के लिए पाकिस्तान जाता है। वहां उसे एक पाकिस्तानी लड़की से इश्क हो जाता है। इसके बावजूद वो फर्ज नहीं भूलता और मिशन पूरा करने में जुटा रहता है। पूरी कहानी इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां सस्पेंस भी है और थ्रिल भी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसे स्क्रीनप्ले लायक बनाया गया है। पाकिस्तान में इस फिल्म की काफी चर्चा रिलीज के पहले से ही हो रही थी। 20 जनवरी को मिशन मजनू रिलीज हुई।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

बीते दिन पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि नेशनल ग्रिड डाउन हो गया। इसके चलते पावर सिस्टम फेल हो गया। मंत्रालय ने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। देर रात मुल्क के कुछ हिस्से में बिजली सप्लाई शुरू हुई, लेकिन आज फिर वही हालात। साथ ही ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने जियो न्यूज से कहा, सर्दियों के दौरान बिजली बचाने के लिए पावर जनरेशन यूनिट्स को बंद रखा जाता है। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून

सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब सिस्टम को ऑन किया गया तो उत्तरी पाकिस्तान के इलाके की वोल्टेज में कई फ्लक्चुएशन यानी बदलाव हुए, फिर एक के बाद एक पूरा सिस्टम ठप पड़ गया। वहीं, दस्तगीर ने कहा, हमें शक है कि नेशनल ग्रिड के कंप्यूटर नेटवर्क को हैक किया गया। हो सकता है इसमें किसी बाहरी ताकत का हाथ हो। इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। कोई और वजह भी हो सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web