आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान में मचा हाहाकार, इस्लामाबाद-कराची-पेशावर के 22 जिलों में बिजली गुल

अभी हाल ही में पाकिस्तान में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर आई थी और अब पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और पेशावर के 22 जिलों में बिजली गुल होने की खबर आ गई। इस समय पाकिस्तान के एक बड़े इलाके में बिजली की सप्लाई बाधित है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
नई दिल्ली। तंगहाली और आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार सुबह पाकिस्तान में मास पावर कट हो गया है। देश के इस्लामाबाद, कराची और पेशावर क्षेत्र के 22 जिलों में इस वक्त बिजली की सप्लाई रुक गई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय तक को इस पर बयान जारी करना पड़ा है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सरकार ने कहा है कि मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है जल्द ही सप्लाई शुरू हो जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह मास पावर कट नेशनल ग्रिड में खराबी आने के बाद हुआ है।
नेशनल ग्रिड सिस्टम में यह खराबी सोमवार सुबह 7:34 बजे आई। पाकिस्तान के मंत्रालय के बयान से पहले ही वहां की कई कंपनियों ने बिजली गुल होने की बात सोशल मीडिया पर लोगों को बतानी शुरू कर दी थी।
क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) के मुताबिक सिंध के गुड्डू क्षेत्र से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप हो गईं। इसके चलते क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली संकट खड़ा हो गया है। कराची के कई इलाकों में भी बिजली गुल हुई है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पाकिस्तान के लिए यह मास पावर कट किसी आफत से कम नहीं है। अभी हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान बिजली संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान की नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कराची शहर में बिजली की दरों में 3.30 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी। इसके अलावा अलग-अलग कंज्यूमर कैटेगरी के लिए बिजली दरों में 1.49 रुपये से 4.46 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई थी।
नए रेट लागू होने के बाद से कंज्यूमर्स को 43 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। इस पर सरकार बिजली कंपनियों को 18 रुपये प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी भी दे रही है। बिजली संकट से पार पाने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने दिसंबर 2022 में बाजार और रेस्टोरेंट को रात 8 बजे बंद करने का फैसला लिया था।
There are reports of multiple outages from different parts of the city. We are investigating the issue and will keep this space posted.
— Imran Rana, Spokesperson, K-Electric (@imranrana21) January 23, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भारत की तुलना में करीब चार गुना अधिक कीमत बिजली के लिए पाकिस्तान की जनता को चुकानी पड़ रही है। भारत में रेसिडेंशियल बिजली बिल की औसत दर 6 से 9 रुपये प्रति यूनिट है। वहीं, कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बिजली की दर औसतन 10 से 20 प्रति यूनिट है। एक तरफ पाकिस्तान की जनता के लिए हर सुबह नई चुनौती लेकर आ रही है। दूसरी तरफ उसकी अपनी सरकार लोगों को झटके पर झटके दिए जा रही है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप