बेटे को मरा मानकर भुला चुकी थी मां, 17 साल बाद वो जिंदा मिला! अब कोर्ट पहुंचा मामला

 
dd

17 साल बाद एक मां को हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली। जिस बेटे को वो मरा मानकर भुला चुकी थी, असल में वह जिंदा निकला। सालों बाद जब दोनों मिले तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। सोशल मीडिया पर मां-बेटे की ये इमोशनल कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है। 

 

नई दिल्ली। एक मां को बताया गया था कि उसका बेटा मर चुका है। लेकिन 17 साल बाद अब उसे हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली। जिस बेटे को वो मरा मानकर भुला चुकी थी, असल में वह जिंदा निकला। सालों बाद जब दोनों मिले तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। चीन में सोशल मीडिया पर मां-बेटे की ये इमोशनल कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है। 

दरअसल, चीन के जिआंगसु प्रांत में रहने वाली झांग कैहोंग (Zhang Caihong) से कहा गया था कि उनके बेटे की मौत साल 2005 में ही हो गई थी। तब से कैहोंग बेटे की मौत के गम को सीने में दबाए जीती आ रही थीं। लेकिन बीते दिनों उन्हें पता चला है कि उनका बेटा अभी भी जिंदा है। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, कैहोंग के बेटे को उनके चचेरे भाई की भाभी ने 17 साल पहले चुरा लिया था। दरअसल, कैहोंग को डर था कि उनका पूर्व पति उनके बेटे को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने बेटे को अपने चचेरे भाई के घर छोड़ दिया था। लेकिन उसी भाई ने कैहोंग की पीठ में छुरा घोंप दिया। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

उसने कैहोंग को बताया कि उनके बेटे को बचपन में ही लकवा मार गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। कैहोंग दूर थीं तो उस समय उन्होंने इस बात पर विश्वास कर लिया। लेकिन हाल ही में कैहोंग को पता चला कि उनका बेटा अभी भी जीवित है और एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

DNA टेस्ट से हुआ खुलासा
उन्होंने बेटे की तलाश शुरू कर दी और अंत में कैहोंग ने अपने बेटे का पता लगा लिया। बेटे का चेहरा कैहोंग के पूर्व पति से मिलता जुलता है। DNA टेस्ट से इस बात की पुष्टि हो गई कि वह लड़का कैहोंग का ही बेटा है। उसी समय कैहोंग को यह भी पता चला कि बेटे को जिसने गोद ले रखा है वो कोई और नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई की पत्नी की छोटी बहन है। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

फिलहाल, सच्चाई सामने आने के बाद कैहोंग और उनका बेटा एक साथ रहना चाहते हैं। लेकिन जिस दंपति ने बेटे को चोरी होने के बाद गोद लिया था, उसने इसका विरोध करते हुए मुकदमा दायर कर दिया। दंपति ने कैहोंग से पैसों की डिमांड की है, जो उन्होंने उनके बेटे को पालने में खर्च किया है। लेकिन कैहोंग ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा है कि उन्होंने उसके बेटे को अवैध रूप से गोद लिया था। फिलहाल मामला कोर्ट में है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web