रूस के हमलों से अंधेरे में डूबे 40 लाख से ज्यादा घर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया दावा

 
zelensky

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि रूस लगातार उसके ऊर्जा संयंत्रों और बिजली नेटवर्क को निशाना बना रहा है। इससे देश के 40 लाख लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है।

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस की ओर से लगातार बम बरसाए जा रहे हैं, मिसाइलें दागी जा रही हैं। रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। युद्ध से प्रभावित यूक्रेन के लगभग 40 लाख लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि देश के बिजली नेटवर्क पर रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे लगभग 40 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। इससे पहले प्रशासन ने यूक्रेन के इलेक्ट्रिसिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचे नुकसान के मद्देनजर राजधानी कीव में बिजली कटौती को लेकर चेतावनी भी जारी की थी।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

जेलेंस्की ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा कि रूस के हवाई हमलों से यूक्रेन के बिजली नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है और 40 लाख लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। हम इस ब्लैकआउट को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं, हर कोशिश कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के ड्रोन हमले से कई बिजली सप्लाई केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रूस के हमलों में कीव समेत कई शहरों के ऊर्जा संयंत्र भी नष्ट हुए हैं। यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाकर रूस मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है।

इससे पहले यू्क्रेन सरकार ने आमजन से बिजली की कम खपत करने की गुजारिश की थी। इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में बिजली कटौती भी की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

बता दें कि रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन की बिजली और पानी के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इससे पहले भी अपने वीडियो संबोधन में कहा था कि देश के बुनियादी ढांचे को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। रूस उसके ऊर्जा संयंत्रों को नष्ट कर रहा है।

इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में मौजूद अपनी सेना को और मजबूत करने के लिए तीन लाख अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का ऐलान किया था। अब रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई ने इसे लेकर ऐलान किया है कि इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web