Moonwalker Buzz Aldrin: चांद पर कदम रखने वाले एल्ड्रिन ने की चौथी शादी, 30 साल छोटी अंका से रचाया ब्याह 

बज एल्ड्रिन ने शादी के बाद ट्विटर पर पत्नी अंका के साथ की फोटो शेयर की।
 
Moonwalker Buzz Aldrin: चांद पर कदम रखने वाले एल्ड्रिन ने की चौथी शादी, 30 साल छोटी अंका से रचाया ब्याह 

नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर अंतरिक्ष यात्री रहे बज एल्ड्रिन ने शुक्रवार को 93 साल की उम्र में चौथी शादी की है। उनकी पत्नी डॉ. अंका फॉर की उम्र 63 साल है। खुद एल्ड्रिन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, हम दोनों घर से भागकर शादी करने वाले टीनएजर्स की तरह उत्साहित हैं। 1969 में अपोलो 11 मिशन के तहत नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन चांद पर गए थे। नील आर्मस्ट्रांग चांद पर सबसे पहले उतरे थे। उनके 19 मिनट बाद बज एल्ड्रिन ने चांद पर कदम रखा था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659


बज एल्ड्रिन ने शादी के बाद ट्विटर पर पत्नी अंका के साथ की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, मेरे 93वें जन्मदिन के मौके पर मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपनी प्रेमिका डॉ. अंका फॉर के साथ शादी कर ली है। हमने लॉस एंजिलिस में एक छोटे समारोह में शादी की। 

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान

बज एल्ड्रिन की पोस्ट को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। ट्विटर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आप जरूर चांद पर उतरने जैसा महसूस कर रहे होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बज, आपको शादी के लिए शुभकामनाएं। मैं आपके लिए खुश हूं। हमेशा की तरह आपने स्टाइल में ऐसा किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web