पैसे इतने कि जगह कम पड़ जाए! लॉटरी में जीते 16,000 करोड़

एक लॉटरी टिकट के खरीदार ने, 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपने नाम कर ली है। इसे किसी लॉटरी में जीती गई अब तक की सबसे बड़ी राशि भी समझा जा रहा है। हालांकि, अब तक यह व्यक्ति सामने नहीं आया है। लेकिन उसने अमेरिका के कैलिफोर्निया से टिकट खरीदा था।
नई दिल्ली। एक लॉटरी टिकट के खरीदार ने करीब 16,600 करोड़ रुपए की बंपर इनामी राशि अपने नाम की है। विजेता ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में टिकट खरीदा था। हालांकि, अब तक यह व्यक्ति सामने नहीं आया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
लॉटरी वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार, इससे पहले जो 40 ड्रॉ निकले थे उनमें एक भी विजेता शख्स सामने नहीं आ सका था। पावरबॉल गेम के तहत सफेद बॉल पर विजेता नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 थे। वहीं लाल पावरबॉल पर विजेता नंबर 10 था। विजेता ने Joe’s Service Center, Altadena, California से लकी टिकट को खरीदा था।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
लॉटरी की इस राशि से शख्स विंडसर महल खरीद सकता है, वहीं इतने पैसे से बुर्ज खलीफा जैसी नई बिल्डिंग बनवाई जा सकती है। इस लॉटरी का फाइनल ड्रॉ मंगलवार को तालाहसी में 'फ्लोरिडा लॉटरी ड्रॉ स्टूडियो' में निकाला गया।
सोमवार रात को ड्रॉ निकलने थे, उनमें दस घंटे की देरी हुई। दरअसल, 48 अमेरिकी राज्यों में से एक ने देरी तक इस गेम को खेला। इस कारण टिकट भी देरी तक बिके और ड्रॉ निकलने में देरी हुई।
POWERBALL Winning Numbers
— California Lottery (@calottery) November 8, 2022
Monday, November 7, 2022
10-33-41-47-56-Power-10https://t.co/vmdtLP8nsj
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
पैसे लेने के हैं दो विकल्प
विजेता शख्स के पास पैसे लेने के 2 विकल्प हैं। अगर वह एक बार में सारे पैसे लेता है तो उसे करीब 8000 करोड़ ही मिलेंगे। लेकिन अगर वह अगले 29 साल के दौरान इंस्टॉलमेंट में पैसे लेता है तो उसे पूरे 16,600 करोड़ रुपए मिलेंगे। इससे पहले 2016 में Powerball jackpot में तीन लोगों ने मिलकर 13 हजार करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप