King Charles Video: जब हस्ताक्षर के दौरान Leak हो गई किंग चार्ल्स की कलम, गुस्से से तमतमा उठे; देखें वीडियो

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के आठ सितंबर को निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन (Britain) के नए राजा बने हैं। गद्दी संभालने के बाद उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के आठ सितंबर को निधन के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा बने हैं। गद्दी संभालने के बाद उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। किंग चार्ल्स III (King Charles III) उत्तरी आयरलैंड में बेलफास्ट के पास हिल्सबोरो कैसल पहुंचे थे। यहां जब वह विजिटर्स डायरी पर अपना हस्ताक्षर करने लगे तो उन्होंने पाया कि वहां रखी कलम लीक हो रही था। इंक बाहर निकल रहे थे। इतना देखते ही वह गुस्से से तमतमा उठे। उन्होंने कहा, 'मैं इसे सहन नहीं कर सकता हूं।'
वायरल वीडियो में किंग चार्ल्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "ओह गॉड, मुझे इस कलम से नफरत है!" वह गुस्से से कुर्सी से खड़े हो गए और अपनी पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला को कलम सौंप दिया। इसके बाद चार्ल्स अपनी उंगलियों को पोछने लगे।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
यह पहली बार नहीं था जब किंग चार्ल्स ने कैमरे के सामने अपना आपा खो दिया। इसे पहले एक और हस्ताक्षर करने के मौके पर किंग चार्ल्स ने बेहद नाराजगी भरे लहजे में एक सहयोगी को टेबल को साफ करने के लिए कहा।
King Charles appears to lose temper at leaking pen: ‘Every stinking time’ pic.twitter.com/qsmXk4ts4l
— The Independent (@Independent) September 13, 2022
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर
महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा। उनके ताबूत को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा जाएगा। महारानी के ताबूत को बुधवार से चार दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा और सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। महारानी का गत बृहस्पतिवार को 96 साल की उम्र में बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया था। वह 70 साल से ब्रिटेन में शासन कर रही थीं।
महारानी का ताबूत जब लंदन के लिए एडिनबरा हवाई अड्डे से भेजा गया तब वहां पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। महारानी के ताबूत के साथ उनकी बेटी प्रिसेंस एनी भी थीं जो रॉयल एयरफोर्स (आरएएफ)के विमान से एडिनबरा से लंदन साथ आई हैं। महारानी के ताबूत को जिस विमान से लाया गया है उसका इस्तेमाल पूर्व में मानवीय सहायता में किया जाता रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
किंग चार्ल्स ने की ताबूत की आगवानी
महाराजा चार्ल्स तृतीय जो मंगलवार को उत्तरी आयरलैंड की यात्रा पर थे ताबूत की आगवानी करने के लिए पहले ही अपनी पत्नी कैमिला के साथ शाही आवास पर पहुंच चुके थे। ताबूत लंदन पहुंचने और बकिंघम पैलेस भेजे जाने से पहले आरएएफ की तरफ से सलामी गारद दी गई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप