Joe Biden FBI Raid: अमेरिकी राष्ट्रपति के घर 13 घंटे चली FBI की छापेमारी, छह गोपनीय दस्तावेज जब्त

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में उनकी परेशानी कम होती नहीं दिख रही है। एफबीआई ने डेलावेयर में जो बाइडन के आवास की तलाशी ली और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर चिह्नित छह दस्तावेज बरामद किए। मामले की जानकारी बाइडेन के वकील ने दी। वकील बॉब बाउर ने बताया कि यह तलाशी करीब 13 घंटे तक चली।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बॉब बाउर के अनुसार FBI ने शुक्रवार को प्रेसिडेंट जो बाइडन के विलमिंगटन, डेलवेयर के घर की तलाशी ली और क्लासीफाइड मार्किंग वाले डॉक्यूमेंट्स के साथ अन्य डॉक्यूमेंट्स और कुछ हैंडरिटेन नोट्स को अपने कब्जे में ले लिया।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
राष्ट्रपति चुनाव से पहले गोपनीय दस्तावेजों को लेकर अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मची है। पहले डोनाल्ड ट्रंप के घर छापेमारी में न्याय विभाग को कई अहम दस्तावेज मिले। इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर तलाशी ली गई। शुक्रवार को एक बार फिर FBI की टीम बाइडेन के जेलावेयर स्थित आवास पहुंची और 13 घंटे तलाशी अभियान चलाया। बाइडेन के वकील बॉब बाउर ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को बाइडेन के आवास पर तलाशी ली गई और 6 गोपनीय दस्तावेज जब्त किये गए।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
जब बाइडेन के घर की तलाशी ली जा रही थी, उस समय बाइडेन या उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके घर पर की दोबारा तलाशी लेने के एक दिन पहले ही पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात को कोई पछतावा नहीं है। बाइडेन ने अपनी सफाई में यह भी कहा था- जैसे ही हमें पता चला कि कुछ फाइलें गलत जगह पर हैं, हमने उन्हें आर्काइव सेक्शन और जस्टिस डिपार्टमेंट को सौंप दिया।
अमेरिकी असिस्टेंट अटॉर्नी जोसेफ फिट्ज़पैट्रिक ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि एफबीआई ने विलमिंगटन में राष्ट्रपति के घर की "सुनियोजित, सहमतिपूर्ण तलाशी" की थी। जब घर की तलाशी ली गई तो राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बिडेन घर पर नहीं थे। वे डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में अपने घर पर वीकेंड बिता रहे थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप