इस्राइल: सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतरे लाखों लोग, नए कानून के प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन

नए कानून से इस्राइली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का अधिकार मिल जाएगा। उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेतन्याहू ने अपने गृह व स्वास्थ्य मंत्री आरयेह डेरी को पद से हटा दिया है।
नई दिल्ली। इस्राइल में सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों को नियंत्रित करने वाले नए कानून के प्रस्ताव का विरोध जारी है। शनिवार को एक लाख से अधिक लोग इसके खिलाफ तेल अवीव की सड़कों पर उतर आए। यरुशलम, हाइफा, बेर्शेबा और हर्जलिया समेत देश के कई शहरों में हजारों लोगों ने ऐसी रैलियां निकालीं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बीते हफ्ते भी तेल अवीव में ऐसे रैली में करीब 80 हजार लोग शामिल हुए थे। दरअसल, नए कानून से इस्राइली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का अधिकार मिल जाएगा। उधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेतन्याहू ने अपने गृह व स्वास्थ्य मंत्री आरयेह डेरी को पद से हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कर संबंधी मामले में उन्हें दोषी मानते हुए पद से हटाने का आदेश दिया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप