इमरान खान पछता रहे पाकिस्तानी सेना का कहना मान कर, रूस की यात्रा को बताया सबसे बड़ी भूल

 
imran khan and putin

Imran Khan Russia Visit: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने कार्यकार की सबसे बड़ी भूल स्वीकार की है। इमरान खान ने माना है कि युद्ध के दौरान रूस जाना एक गलत फैसला था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सेना के कहने पर वह रूस गए थे। इमरान ने अपनी यात्रा का बचाव भी किया।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उस दौरान रूस का दौरा किया था जब पुतिन की सेना ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था। पूरी दुनिया मान रही थी कि ये इमरान खान की सबसे बड़ी भूल थी। अब इमरान भी इसे मान रहे हैं। इमरान ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस विजिट को लेकर पछतावा जाहिर करते हुए कहा, 'युद्ध के दौरान रूस यात्रा एक बड़ी गलती थी।' अपनी इस गलती के लिए इमरान ने पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सेना के आग्रह पर वह रूस गए थे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इमरान ने कहा, 'न्यूट्रल (सेना) लोगों ने मुझे बताया था कि रूस की यात्रा के लिए ये सबसे अच्छा समय है। मैं इस बात से अनजान था कि रूस हमला कर देगा। इस विजिट को लेकर रूस और पश्चिम का नजरिया अलग-अलग है।' हालांकि इमरान ने इस दौरान पुतिन के साथ अपनी मीटिंग को सही ठहराने की कोशिश की और कहा, 'पाकिस्तान को अपने आर्थिक संकट से निपटने के लिए रूस से सस्ते तेल, गैस, गेहूं और सैन्य उपकरणों की जरूरत है। मैंने न्यूट्रल लोगों को कहा था कि ये षड़यंत्र देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर देगा।'

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

अमेरिका के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं इमरान
इमरान खान लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि उनकी सरकार को अमेरिका ने एक साजिश के तहत हटा दिया। इमरान ने कहा, 'जहां तक मेरा संबंध है, ये खत्म हो चुका है। मैं जिस पाकिस्तान का नेतृत्व करना चाहता हूं, उसके सभी के साथ अच्छे रिश्ते होने चाहिए। खास तौर से अमेरिका के साथ।' उन्होंने कहा कि अभी तक अमेरिका से हमारा संबंध मालिक और नौकर जैसा रहा है। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान की सरकार को ही दोष दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

इमरान खान को माफ नहीं किया जा सकता
पाकिस्तानी सूचना मंत्री मरियम औरंजगजेब ने इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इमरान पहले ही राष्ट्रीय हितों के साथ खिलवाड़ कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अगर अब अपने बयानों से पीछे होते हैं तो इससे उन्हें माफ नहीं कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ मनगढ़ंत कहानी को जनता के सामने रखते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web