Imran Khan Firing: इन्वेस्टिगेशन टीम का खुलासा, इमरान खान पर 4 जगहों से चली थी गोलियां, शूटर्स ने ऊंचाई से किया था हमला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच कर रही जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम (JIT) ने बड़ा खुलासा किया है। JIT के मुताबिक, इमरान खान पर एक नहीं बल्कि चार अलग-अलग जगह से गोलियां चलाई थीं। ये गोलियां 4 शूटर्स ने चलाई थीं। इनमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। इतना ही नहीं JIT के मुताबिक, गोलियां काफी ज्यादा ऊंचाई से चली थीं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
तो वहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृहमंत्री ओमार सरफराज चीमा ने कहा था कि इमरान खान पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश थी। उन्होंने आगे कहा- नवीद एक प्रशिक्षित हत्यारा है और वो अपने साथियों के साथ मौके पर मौजूद था। नवीद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हुआ था। उसने पुलिस को बताया था कि इमरान की रैली में अजान के समय DJ बज रहा था, इसलिए वह इमरान को मारना चाहता था।
यह खबर भी पढ़ें: World Record बनाने के लिए छोटी सी कार में घुसा दिए 29 लोग, देखती रह गई पब्लिक, देखे Video
वजीराबाद में 3 नवंबर को एक रैली के दौरान इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान एक शूटर नवीद मेहर को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी तीन शूटर कौन थे और उन्होंने किस बंदूक से गोलियां चलाईं, इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। जिस वक्त खान पर हमला हुआ वो एक कंटेनर पर अपने समर्थकों से साथ खड़े हुए थे। तभी कंटेनर के बिल्कुल करीब खड़े हमलावर नवीद ने AK-47 से फायरिंग कर दी थी। उन्हें पैर में 3 गोलियां लगी थीं।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
JIT के एक सदस्य ने बताया, JIT की इन्वेस्टिगेशन लगभग पूरी हो गई है। पंजाब फोरेंसिक साइंस एजेंसी से कुछ रिपोर्ट आना बाकी हैं। इसके बाद पूरी जांच रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी। हमले में कुल 13 लोग घायल हुए थे। JIT ने लॉन्ग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खामियां होने का भी जिक्र किया है। JIT का गठन पंजाब सरकार ने किया था। लाहौर के एडिशनल IG गुलाम महमूद डोगर को JIT का मुखिया बनाया गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप