ISI चीफ फैज ने बाजवा को भी किया था हनीट्रैप, पाकिस्‍तानी अभिनेत्री के साथ बनाया था वीडियो, सनसनीखेज दावा

 
faiz hamid bajwa
Pakistan Honey Trap: पाकिस्‍तान की सेना हनीट्रैप में अभिनेत्रियों के इस्‍तेमाल के खुलासे हिली हुई है। इमरान खान के समर्थक कहे जाने वाले पूर्व सैन्‍य अधिकारी आदिल राजा ने दावा किया है कि आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर फैज हामिद ने अपने बॉस जनरल रिटायर कमर जावेद बाजवा को भी हनीट्रैप किया था।

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में टीटीपी के खतरे के बीच सेक्‍स वीडियो को लेकर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्‍तानी सेना के पूर्व अधिकारी आदिल राजा के दावे से पाकिस्‍तान के सिनेमा जगत से लेकर सेना तक में तहलका मचा हुआ है। अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक और वीडियो में आदिल राजा ने दावा किया है कि पाकिस्‍तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने पाकिस्‍तान की कई एक्‍ट्रेसेस के साथ जिस्‍मानी रिश्‍ते बनाए थे। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के तत्‍कालीन चीफ जनरल फैज ने बाजवा का सेक्‍स वीडियो बनवा लिया था। इस सेक्‍स वीडियो के बल पर ही जनरल फैज अपने बॉस बाजवा को ही ब्‍लैकमेल करने लगे थे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आदिल राजा ने दावा किया कि जनरल फैज ने आईएसआई के सेफ हाउस में कई पाकिस्‍तानी एक्ट्रेसेस के साथ जनरल बाजवा के सेक्‍स वीडियो बनवा लिए थे। आदिल राजा ने जिन पाकिस्‍तानी अभिनेत्रियों का नाम लिया है, उनमें मेहविश हयात, सजल अली, माहिरा खान आदि का बताया जा रहा है। आदिल के इस दावे के पाकिस्‍तान में तूफान मचा हुआ है। पाकिस्‍तानी सेना के एक अधिकारी और एक अभिनेत्री ने तो कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच बताया जा रहा है कि आदिल राजा इमरान खान के सपोर्टर हैं और इस खुलासे को उनके पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

इमरान खान के ऑडियो लीक का लिया बदला!
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में इमरान खान के कई सेक्‍स ऑडियो लीक हुए हैं और ऐसी चर्चा है कि उनके कई वीडियो भी सामने आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि आईएसआई के वर्तमान चीफ नदीम अंजुम के इशारे पर इमरान खान के वीडियो और ऑडियो लीक किए जा रहे हैं। इसी के बाद अब इमरान खान के कट्टर सपोर्टर आदिल राजा ने बाजवा को लेकर सनसनीखेज दावा कर दिया है। उन्‍होंने यह भी खुलासा किया कि आईएसआई पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस और मॉडल का इस्‍तेमाल नेताओं को भी हनीट्रैप करने के लिए करती है।

माना जा रहा है कि इमरान खान के सेक्‍स ऑडियो का बदला बाजवा के इस रिवेंज पोर्न के जरिए किया गया है। इमरान खान का एक कथित वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया में घूम रहा है जिसमें वह समलैंगिक के साथ नजर आ रहे हैं। इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने इस ट्रांसजेंडर का नाम रिमाल अली बताया है। पिछले दिनों पाकिस्‍तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब के सीएम चौधरी परवेज इलाही ने इमरान खान के खिलाफ कई बयान दिए थे।


यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बाजवा ने फैज के खिलाफ कोई ऐक्‍शन नहीं लिया
इमरान की इच्‍छा के बाद भी विधानसभा को भंग नहीं किया है। वह भी तब जब दोनों गठबंधन सरकार में सहयोगी हैं। कहा जा रहा है कि आईएसआई उन्‍हें उनकी नई पत्‍नी साइरा अनवर को लेकर ब्‍लैक मेल कर रही है। साइरा अनवर चौधरी परवेज के बेटे की उम्र से 20 साल छोटी हैं। साइरा के खिलाफ आय से अधिक पैसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इस तरह से देखें तो इस खुलासे से पाकिस्‍तान की गंदी राजनीति अब पूरे दुनिया के सामने फिर खुलकर आ रही है। आदिल राजा के दावे सच हैं या नहीं लेकिन एक कड़वा सच यह है कि पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ जासूसी कराने के बाद भी बाजवा ने उनके खिलाफ कोई ऐक्‍शन नहीं लिया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web