Hijab Controversy ईरान से पहुंची UN : अमेरिकी न्यूज एंकर का हिजाब पहनने से इनकार, ईरानी राष्ट्रपति ने रखी थी सिर ढंककर इंटरव्यू लेने की शर्त

ईरान का हिजाब विवाद अब अमेरिका के यूएन तक पहुंच गया है। हिजाब विवाद पर मुंह छुपाती फिरती नजर आई ईरान सरकार। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने महिला पत्रकारों को न्यूयॉर्क में इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया।
नई दिल्ली। Hijab Controversy in Iran : ईरान में 16 सितंबर से शुरू हुआ हिजाब विवाद बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में न्यूयॉर्क में एक टीवी एंकर ने हिजाब पहनने से इनकार कर दिया। दरअसल, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का न्यूज चैनल CNN के साथ एक इंटरव्यू होने वाला था। उन्होंने एंकर के सामने हिजाब पहनकर इंटरव्यू लेने की शर्त रख दी। एंकर ने ऐसा करने से मना कर दिया।
ईरानी प्रेसिडेंट रईसी संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA मीटिंग में शामिल होने के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं। इस दौरान 21 सितंबर को इंटरनेशनल न्यूज चैनल CNN में एंकर क्रिस्टीन एमनपोर के साथ उनका इंटरव्यू होना था। राष्ट्रपति इब्राहिम ने क्रिस्टीन से कहा था कि वो हिजाब पहनकर उनका इंटरव्यू लें। क्रिस्टीन ने राष्ट्रपति की इस बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा- यहां हिजाब पहनने का कोई नियम नहीं है। यही वजह रही की इंटरव्यू नहीं हो पाया।
यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...

क्रिस्टीन ईरान के राष्ट्रपति का इंटरव्यू लेने के लिए तैयार बैठी थीं। लेकिन उन्होंने हिजाब पहनने से मना कर दिया था। इससे नाराज ईरानी राष्ट्रपति रईसी इंटरव्यू के लिए पहुंचे ही नहीं।
यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्यमय तरीके से हो गए गायब
ईरानी नागरिक है एंकर क्रिस्टीन
एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ईरानी हैं। वो तेहरान में पली-बढ़ी हैं। राष्ट्रपति के हिजाब पहनकर इंटरव्यू लेने वाली बात पर क्रिस्टीन ने कहा- जब मैं ईरान में रिपोर्टिंग करती थी तो वहां के कानून और रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए हिजाब पहनती थी। अब एक ऐसे देश में हूं जहां इंटरव्यू के लिए हिजाब पहनने का कोई नियम नहीं है। मैं किसी भी ईरानी अधिकारी के साथ इंटरव्यू के लिए हिजाब नहीं पहनूंगी। 1995 के बाद से मैंने कई लोगों का इंटरव्यू लिया, लेकिन किसी ने हिजाब पहनने के लिए नहीं कहा।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
हिजाब के खिलाफ विरोध अस्वीकार्य
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को उपद्रव फैलाने वाला बताया है। उन्होंने कहा- ईरान में अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन इस तरह से विरोध करना अस्वीकार्य है।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

ईरान में वैसे तो हिजाब को 1979 में मेंडेटरी किया गया था, लेकिन 15 अगस्त 2022 को प्रेसिडेंट इब्राहिम रईसी ने एक ऑर्डर पर साइन किए। इसमें हिजाब को ड्रेस कोड के तौर पर सख्ती से लागू करने को कहा गया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
ईरान में हो रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन
ईरान में हिजाब के खिलाफ जारी प्रदर्शन 15 शहरों तक फैल गया है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें भी हो रही हैं। आंदोलन कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं। 6 दिन में मरने वालों की तादाद 31 हो गई है। सैकड़ों लोग घायल हैं। हजारों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
पुलिस कस्टडी में युवती की मौत के बाद शुरू हुए प्रदर्शन
ईरान पुलिस ने 13 सितंबर को महसा अमिनी नाम की युवती को हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया था। तीन दिन बाद, यानी 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही कोमा में चली गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स में कहा गया कि अमिनी की मौत सिर पर चोट लगने से हुई।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

महिलाओं के साथ पुरुष भी प्रदर्शन में शामिल हैं। ईरान की एक पत्रकार ने यह तस्वीर पोस्ट की। उनके मुताबिक, पुलिस ने आंदोलनकारियों पर पैलेट गन चलाई।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
महिलाओं ने विरोध में अपने बाल काटे, हिजाब जलाए
महसा अमिनी की मौत और हिजाब मेंडेटरी होने का विरोध जताते हुए कई महिलाओं ने अपने बाल काट लिए। इतना ही नहीं हिजाब भी जला दिए। इसके सपोर्ट में एक महिला पत्रकार ने वीडियो के साथ लिखा- ईरान की महिलाएं पुलिस कस्टडी में 22 साल की महसा अमिनी की मौत और हिजाब पहनना मेंडेटरी होने का विरोध ऐसे ही बाल काट कर और हिजाब जला कर दिखा रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन 15 शहरों में फैला, महिलाओं के साथ पुरुष भी सड़कों पर उतरे, जानिए पूरा मामला
हिजाब की वजह से क्यों मारी जाएं महिलाएं
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं की मांग है कि हिजाब को अनिवार्य की जगह वैकल्पिक किया जाए। उनका कहना है कि हिजाब की वजह से वे क्यों मारी जाएं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप