नकली गन दिखा लड़की ने लाइव वीडियो बनाते हुए बैंक लूटा, लाखों रुपये लेकर हुई फुर्र!

 
bank robbery

एक लड़की ने बैंक लूट लिया। लेकिन उसने सिर्फ वही पैसे बैंक से लूटे, जो उसने अपने खाते में जमा किए थे। उसने बैंक लूटते वक्त लाइव वीडियो भी बनाया। जो अब वायरल हो रहा है। हंगामे के बीच उसने कहा कि वह किसी को मारने नहीं आई है। उसे बस उसके खाते में जमा रुपये निकलवाने हैं।

नई दिल्ली। एक लड़की ने खिलौने वाली गन दिखाकर बैंक लूट लिया। वह बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक निकालकर रफूचक्कर हो गई। दिलचस्प बात ये है कि लड़की ने सिर्फ वही पैसे बैंक से लूटे, जो उसने अपने खाते में जमा किए थे।

लड़की ने बैंक लूटते वक्त लाइव वीडियो भी बनाया। जो अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

मामला लेबनान का है। जहां 28 साल की एक्टिविस्ट साली हाफिज (Sali Hafiz) बुधवार को खिलौने वाली बंदूक लेकर Beirut Bank पहुंची। यहां उन्होंने गन दिखाकर फिल्मी अंदाज में बैंककर्मियों से पैसे निकालने को कहा। लड़की के हाथ में गन देखकर लोग डर गए और बैंक में चीख-पुकार मच गई। 

हंगामे के बीच साली हाफिज ने कहा कि वह किसी को मारने नहीं आई है। उसे बस उसके खाते में जमा रुपये निकलवाने हैं, जो पिछले काफी समय से बैंक में फंसे हैं। हाफिज ने कैश काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को गन दिखाकर धमकी दी और अपने खाते से 10 लाख 33 हजार रुपये जबरन निकलवा लिए।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

बहन के इलाज के लिए चाहिए थे पैसे 
इस पूरी घटना को हाफिज लाइव शूट कर रही थी। अपने वीडियो में वो कहती है कि उसे अपनी बहन के कैंसर के इलाज के लिए पैसों की तत्काल जरूरत थी। इलाज में लगभग 40 लाख रुपये लगने थे। बैंक में पहले से 16 लाख के करीब जमा थे। लेकिन पिछले तीन साल उन्हें नहीं निकाल पा रही थी।

बैंक बार-बार मात्र 15 हजार रुपये ही पेमेंट कर रहा था। इससे नाराज होकर हाफिज ने खतरनाक कदम उठाया और 16 लाख में से 10 लाख रुपये एक ही बार में बैंक से निकाल लिए।

गौरतलब है कि 2019 में शुरू हुए आर्थिक संकट के बाद से लेबनान सरकार द्वारा बैंक में जमा राशि को तीन साल के लिए फ्रीज कर दिया गया है। लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं। बैंक अपने ग्राहकों को एक निश्चित अमाउंट ही दे रही है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा


अपने वीडियो में लड़की को कहते हुए सुना गया- 'मैं साली हाफिज हूं, मैं आज अस्पताल में मर रही अपनी बहन की इलाज के लिए पैसे लेने आई हूं। मैं किसी को मारने नहीं आई... मैं अपने अधिकारों का दावा करने आई हूं।' 

हाफिज ने आगे कहा कि वह बार-बार अपने पैसे मांगने के लिए बैंक गई और लेकिन हर बार यही कहा गया कि वो केवल 200 डॉलर (15 हजार) प्रति माह ही दे सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद AFP के एक संवाददाता ने कहा कि लूट के दौरान बैंक के अंदर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था।

बैंक के एक ग्राहक नादिन नखल ने कहा, 'लड़की ने गैसोलीन हर जगह फेंक दिया और एक लाइटर निकालकर जला देने की धमकी दी।' उसने यह भी कहा कि गन लेकर लड़की ने पैसे नहीं देने पर बैंक मैनेजर को गोली मारने की धमकी भी दी थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web