मक्‍का से मदीना के बीच पहली बार बुलेट ट्रेन चलाएंगी महिलाएं, मुस्लिमों के गढ़ सऊदी अरब में बनने वाला है इतिहास

 
saudi women train drivers

Saudi Arabia Women Train Drivers: सऊदी अरब में महिला ट्रेन ड्राइवर का पहला जत्‍था तैयार हो गया है। सऊदी अरब की 32 महिलाएं इस्‍लाम के पवित्र शहर मक्‍का से मदीना के बीच बुलेट ट्रेन चलाएंगी। पूरे पश्चिम एशिया में ऐसा पहली बार होगा जब महिलाएं बुलेट ट्रेन चलाएंगी। इस उपलब्धि से महिलाएं बहुत खुश हैं।

 

रियाद। इस्‍लाम के गढ़ कहे जाने वाले सऊदी अरब में पहली बार महिलाएं बुलेट ट्रेन चलाने जा रही हैं। सऊदी अरब रेलवे कंपनी सार ने 32 सऊदी महिलाओं के ग्रैजुएशन का जश्‍न मनाया है। महिला ट्रेन ड्राइवरों का यह पहला जत्‍था दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक हारमिआन एक्‍सप्रेस को चलाएगा। इन ड्राइवरों ने अब ट्रेन को चलाने की योग्‍यता हासिल कर ली है। सार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन महिलाओं के ट्रेन को चलाने की ट्रेनिंग को दिखाया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इन महिला ट्रेन ड्राइवरों के ट्रेनर और ट्रेन के कैप्‍टन मोहन्‍नद शाकेर ने कहा कि हारमिआन ट्रेन अपने पुरुष और महिला कैप्‍टन को ट्रेनिंग देने की इच्‍छुक है ताकि वे सुरक्षा के सर्वोच्‍च मानक को हासिल कर सकें। ये महिला ट्रेन ड्राइवर पूरे पश्चिम एशिया में पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बन गई हैं। इस अवसर को हासिल करने के बाद महिलाओं के खुशी की सीमा नहीं रही। उन्‍होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और यात्र‍ियों को पहुंचाकर उन्‍हें शानदार तरीके से काम करने की प्रेरणा मिलती है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ट्रेन की रफ्तार 450 से लेकर 300 किमी प्रतिघंटा
एक महिला ड्राइवर ने बताया कि इस ट्रेन को चलाने की ट्रेनिंग के दौरान उन्‍हें सिमुलेटर पर ट्रेन को चलाना सीखाया गया था। इससे उन्‍हें असल में एक ट्रेन को चलाने का अनुभव मिला। इस दौरान उन्‍हें ट्रेन को चलाने का पूरा अभ्‍यास कराया गया ताकि वे असली यात्रा पर रवाना हो सकें। सऊदी अरब लगातार अपनी नीतियों को बदल रहा है ताकि ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेक्‍टर में महिलाओं को सशक्‍त किया जा सके। शाकेर ने बताया कि इन महिलाओं ऐसे ट्रेनिंग दी गई है ताकि वे बिना किसी देरी के अपने गंतव्‍य स्‍टेशन तक पहुंच जाएं।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं बुलेट ट्रेन को सऊदी अरब के पवित्र शहरों मक्‍का से मदीना के बीच में चलाएंगी। यह ट्रेन दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल है जिसकी रफ्तार 450 किमी प्रत‍िघंटे से लेकर 300 किमी प्रतिघंटा है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ट्रेन है और इसे इस्‍लाम के दो सबसे पवित्र शहरों मक्‍का और मदीना के बीच में साल 2018 में लॉन्‍च किया गया था। पिछले साल इस नौकरी के लिए 28 हजार महिलाओं के आवेदन आए थे। इससे यह साफ पता चलता है कि सऊदी अरब महिलाओं के प्रति सोच को बदल रहा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web