Floods in Pakistan: ये रिपोर्टिंग नहीं आसां... पाक में बाढ़ कवर कर रहे रिपोर्टर को सलाम कर रहा इंटरनेट, देखे Video

Floods in Pakistan: वीडियो में देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर बाढ़ के बीच गले तक भरे पानी रिपोर्टिंग कर रहा है। उसका पूरा शरीर पानी में डूबा हुआ है और वीडियो में सिर्फ उसका सिर और माइक नजर आ रहा है।
इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान विनाशकारी बाढ़ (Floods in Pakistan) से जूझ रहा है। सोमवार को बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1,061 तक पहुंच गई। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया बाढ़ से खतरों से जूझते हुए लोगों तक हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कहते हैं कि रिपोर्टर कभी-कभी स्थिति की सटीक तस्वीर देने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, यहां तक कि खुद को भी जोखिम में डाल लेते हैं। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिपोर्टर पानी के अंदर रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
वीडियो में देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर बाढ़ के बीच गले तक भरे पानी रिपोर्टिंग कर रहा है। उसका पूरा शरीर पानी में डूबा हुआ है और वीडियो में सिर्फ उसका सिर और माइक नजर आ रहा है। अनुराग अमिताभ नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'खतरनाक, जानलेवा, डरावनी पाकिस्तानी रिपोर्टिंग।"
Dangerous,deadly,killer #Pakistani #Reporting..
— Anurag Amitabhانوراگ امیتابھअनुराग अमिताभ (@anuragamitabh) August 27, 2022
There is #FloodinPakistan and news channels,army and #ImranKhan too
All 4 become uncontrollable,can do anything..#PakistanFloods #PakArmy #flood pic.twitter.com/aI5KeRsiwL
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रिपोर्टर के समर्पण और काम की तारीफ की, तो वहीं कई अन्य ने रिपोर्टर को खतरे में डालने के लिए समाचार चैनल की भी आलोचना की। हालांकि लोग इसे 'चांद नवाब 2' भी कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "रिपोर्टिंग के लिए आपको सलाम सर।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये रिपोर्टिंग नहीं आसां।'
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
पाकिस्तान में बाढ़ की विभीषिका का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि 3.3 करोड़ लोगों को यानी देश की कुल आबादी के करीब सातवें हिस्सा को विस्थापित होना पड़ा है। पाकिस्तानी जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने इसे "दशक का सबसे भयावह मानसून" कहा, वहीं वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
प्राकृतिक आपदाओं से निपटने वाले मुख्य राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ के कारण कम से कम 1,061 लोग मारे गए हैं जबकि 1,575 लोग घायल हुए हैं। प्राधिकरण ने कहा कि करीब 9,92,871 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे लाखों लोग भोजन व स्वच्छ पेयजल आदि से वंचित हो गए हैं। इसके साथ ही करीब 7.19 लाख पशु भी मारे गए हैं और लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि लगातार बारिश से जलमग्न हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप