America में हजारों उड़ानें थमने के पीछे कर्मचारी की गलती, अनजाने में की जरूरी फाइलें डिलीट, जानें पूरा मामला...

FAA की शुरुआती जांच में किसी साइबर अटैक या साजिश के सबूत नहीं मिले हैं।

America में हजारों उड़ानें थमने के पीछे कर्मचारी की गलती, अनजाने में की जरूरी फाइलें डिलीट, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। अमेरिका में 11 जनवरी को सभी उड़ान सेवाएं ठप होने के पीछे का कारण सामने आ गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जानकारी दी है कि एक कर्मचारी ने अनजाने में कुछ जरूरी फाइल्स डिलीट कर दी थीं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इनके डिलीट होने से एक जरूरी कम्प्यूटर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था और 11 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं। FAA की शुरुआती जांच में किसी साइबर अटैक या साजिश के सबूत नहीं मिले हैं। FAA के मुताबिक, घटना के वक्त कर्मचारी प्राइमरी डेटा और बैकअप डेटा पर काम कर रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

तो वहीं, पिछले हफ्ते, 120 से ज्यादा अमेरिकी सांसदों ने FAA से कहा था कि कम्प्यूटर में खराबी की वजह से एयर ट्रैफिक ठप होने को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने एजेंसी से पूछा था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए वे क्या कर रहे हैं। इसलिए आज FAA के कार्यकारी प्रशासक बिली नोलन सभी सांसदों को घटना के बारे में जानकारी देंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web