Earthquake in Mexico: मेक्सिको में विनाशकारी भूकंपों की बरसी पर फिर आया 7.6 तीव्रता वाला भूकंप, सुनामी का अलर्ट

 
Earthquake in Mexico

Earthquake: भूकंप से कई इमारतें हिल गईं। कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई और मेक्सिको सिटी (Mexico City) के निवासियों को सेफ्टी के लिए घरों, ऑफिस से बाहर रोड पर भेज दिया गया।

नई दिल्ली। Earthquake Struck Western Mexico: पश्चिमी मेक्सिको में सोमवार को एक अजीब इत्तेफाक देखने को मिला। इस इत्तेफाक ने कुछ देर के लिए लोगों की सांसें रोक दीं थीं, हालांकि बात में जब स्थिति सामान्य हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल, सोमवार को यानी 19 सितंबर 2022 को दो विनाशकारी भूकंपों (Earthquake) की बरसी पर दोपहर में यहां एक शक्तिशाली भूकंप आया। इससे इमारतें हिल गईं। बिजली गुल हो गई। फिलहाल यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने मेक्सिको के तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लहरें ज्वार के स्तर से 1 से 3 मीटर (3 से 9 फीट) ऊपर तक पहुंच सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

दोपहर में अचानक लगा झटका
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे मिचोआकन और कोलिमा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में तट के पास भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप लगभग 15 किमी (9 मील) की गहराई पर 7.6 तीव्रता के साथ आया था। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने बताया, राजधानी में भूकंप के झटके के बाद तत्काल नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

कई इलाकों में गुल हो गई बिजली, सड़कों पर आए लोग 
भूकंप के बाद राजधानी के मध्य रोमा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में, भूकंप के केंद्र से सैकड़ों किलोमीटर (मील) उत्तर-पूर्व में बिजली गुल हो गई। स्थानीय निवासी अपने पालतू जानवरों के साथ रोड पर खड़े थे। वहीं यहां घूमने आने वाले पर्यटक भी लोकल गाइड के साथ कुछ परेशान नजर आ रहे थे। वहीं लाइट गुल होने की वजह से ट्रैफिक लाइट ने काम करना बंद कर दिया था। लोगों में भी डर की स्थिति थी। वे एक-दूसरे को कॉल कर हाल-चाल जान रहे थे। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

एक ही तारीख पर बार-बार भूकंप, लोगों में डर
बता दें कि इसी तारीख को इस देश में दो विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं। पहला विनाशकारी भूकंप 1985 में आया था, जबकि दूसरा विनाशकारी भूकंप 2017 में आया था। 19 सितंबर, 1985 को आए भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे, जबकि 19 सितंबर 2017 को आए भूकंप में 350 से अधिक लोग मारे गए थे। 19 सितंबर को ही भूकंप आने से लोगों में इस तारीख को लेकर डर पैदा होने लगा है। यहां के कुआउटेमोक बोरो में रहने वाले एक कारोबारी अर्नेस्टो लैंजेटा का कहना है कि, इस 19 तारीख में जरूर कुछ है। इस दिन बड़ा भूकंप आता है। यह डरने वाला दिन है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web