ईरान के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमला, नाकाम किया सेना ने

ईरान समाचार एजेंसी IRNA द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईरान की सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया, जबकि दो अन्य ड्रोन फायरिंग के बाद वापस लौट गए। इस असफल हमले में किसी की जान नहीं की गई। हालांकि सैन्य ठिकाने की छत को मामूली नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली। ईरान ने इस्फहान में एक सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया। ईरान की मीडिया ने रविवार को रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि ड्रोन के हमले को नाकाम करने की वजह से जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में किसी की जान नहीं गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
ईरान समाचार एजेंसी IRNA द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईरान की सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया, जबकि दो अन्य ड्रोन फायरिंग के बाद वापस लौट गए। इस असफल हमले में किसी की जान नहीं की गई। हालांकि सैन्य ठिकाने की छत को मामूली नुकसान हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
ईरानी समाचार एजेंसियों ने पहले जोरदार विस्फोट की सूचना दी थी और इसका वीडियो भी जारी किया था। जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ था, उसे गोला-बारूद का प्लांट बताया गया था। प्लांट के बाहर इमरजेंसी वाहनों के वीडियो फुटेज भी सामने आई थी। इससे पहले जुलाई में ईरान ने कहा कि उसने इस्राइल के लिए काम कर रहे कुर्द उग्रवादियों से बनी एक तोड़फोड़ टीम को गिरफ्तार किया था, जिसने इस्फ़हान में एक "संवेदनशील" रक्षा उद्योग केंद्र को उड़ाने की योजना बनाई थी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कट्टर दुश्मन इस्राइल के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह घोषणा की गई। इसराइल का कहना है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करना चाहता है। वहीं तेहरान इससे इनकार करता है। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "हमले ने हमारे प्रतिष्ठानों और मिशन को प्रभावित नहीं किया है... और इस तरह के हमलों का देश की प्रगति पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।" पिछले कुछ सालों में ईरानी सैन्य, परमाणु और औद्योगिक सुविधाओं के आसपास कई विस्फोट और आग लगी है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ईरान पर हमले की खबर ऐसे समय में आई है, जब इसराइल और अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रम के बीच तनाव है। इजरायल ने साल 2015 के परमाणु समझौते के उल्लंघन पर ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप