Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी महिला से की है दूसरी शादी, भांजे ने NIA की पूछताछ में खोले कई राज...

NIA ने आतंकी फंडिंग के मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
 
Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी महिला से की है दूसरी शादी, भांजे ने NIA की पूछताछ में खोले कई राज...

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के कराची में रह रहे दाऊद इब्राहिम ने एक पठान महिला से दूसरी शादी कर ली है। यह जानकारी हसीना पारकर के बेटे और अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पार्कर ने एनआईए को दी। दाऊद की पहली पत्नी का नाम महजबीन है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने आतंकी फंडिंग के मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही एनआईए ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जांच के दौरान एनआईए ने अलीशाह पार्कर का बयान दर्ज कराया है। इसी दौरान अलीशाह ने दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

परिवार के संपर्क में रहती है दाऊद की पत्नी
अलीशाह ने बताया कि दाऊद किसी से संपर्क में नहीं रहता लेकिन उसकी पहली पत्नी महजबीन हर त्योहार और हर मौके पर वॉट्सऐप कॉल के जरिए भारत में मौजूद परिवार के हर सदस्य से संपर्क जरूर करती है। उसने बताया कि दाऊद इब्राहिम ने ‘डी कंपनी’ को चलाने के लिए एक ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिसके जरिए उसका आदेश सीधे उसके लोगों तक पहुंच सके। NIA को ‘डी कंपनी’ के उस नेटवर्किंग सिस्टम की जानकारी मिली है जिसके जरिए उसके आदेश कई फिल्टर्स के बाद छोटा शकील के जरिए उसके गुर्गों तक पहुंचते थे।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

दाऊद के स्पेशल टीम की मिली थी जानकारी
NIA को जानकारी मिली थी कि दाऊद इब्राहिम एक स्पेशल टीम बना रहा है, जो देश के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमला कर सकती है। वे बड़े शहरों में हिंसा फैला सकते हैं। मामले की जांच के दौरान NIA ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर का बयान दर्ज किया था। बयान के मुताबिक, दाऊद के चार भाई (5 खुद सहित) और चार बहनें हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web