कोरोना से चीन में कोहराम! WHO ने कहा- लंबी दूरी की Flight में पहने मास्क, जानें यूरोप में क्या पड़ेगा इसका असर

Corona In China: कई देशों ने चीनी यात्रियों के लिए कोविड टेस्टिंग को जरूरी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की फ्लाइट में सवार होने से पहले चीन के यात्रियों के लिए टेस्ट कराना अनिवार्य है।
नई दिल्ली। China Corona Surge: चीन पूरी तरह से कोरोना की चपेट में हैं। यहां कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। ऐसे में अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के यूरोप कार्यालय ने बताया है कि यूरोप में इसका असर पड़ेगा या नहीं। इसके साथ ही WHO ने सभी देशों को लंबी दूरी की फ्लाइट्स में मास्क पहनने की सलाह दी है। यह अपील अमेरिका में नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट एक्सबीबी1.5 के तेजी से फैलने के बाद की गई है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
यूरोप कार्यालय के निदेशक हैंस क्लुज ने कहा कि यूरोप पर फिलहाल इसका प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि यूरोप को अलर्ट रहने की जरूरत नहीं है। हर तरह से तैयार रहना है। अचानक प्रतिबंधों में ढील के बाद चीन कोरोना के देशव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है। क्लूज ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को चीन से मिली जानकारी के आधार पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन उभरती स्थिति पर नजर रखने के लिए चीन के हालातों पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम संतुष्ट नहीं हो सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
चीन के यात्रियों पर कई देशों की नजर
कई देशों ने चीनी यात्रियों के लिए कोविड टेस्टिंग को जरूरी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की फ्लाइट में सवार होने से पहले चीन के यात्रियों के लिए टेस्ट कराना अनिवार्य है। अमेरिका, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और कई यूरोपीय देशों सहित अन्य देशों ने चीन में संक्रमण पर डेटा की कमी और नए वेरिएंट उभरने की आशंका के बीच चीन के यात्रियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप