Britain: ब्रिटेन में 18 की उम्र तक मैथ्स पढ़ना होगा कंपलसरी, PM ऋषि सुनक जल्द कर सकते हैं ऐलान

युवाओं को इसके लिए तैयार रहना होगा। ब्रिटेन में 16-19 साल की उम्र के सिर्फ आधे स्टूडेंट मैथ्य पढ़ते हैं।
 
Britain: ब्रिटेन में 18 की उम्र तक मैथ्स पढ़ना होगा कंपलसरी, PM ऋषि सुनक जल्द कर सकते हैं ऐलान

नई दिल्ली। ब्रिटेन में 18 साल तक के युवाओं के लिए मैथ्स पढ़ना कंपलसरी होने वाला है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जल्द इसकी घोषणा करेंगे। वो चाहते हैं कि ब्रिटेन में दुनिया का बेस्ट एजुकेशन सिस्टम हो, इसलिए वो एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव करना चाहते हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उनका कहना है कि आने वाले समय में एनालिटिकल स्किल्स पर जोर दिया जाएगा। युवाओं को इसके लिए तैयार रहना होगा। ब्रिटेन में 16-19 साल की उम्र के सिर्फ आधे स्टूडेंट मैथ्य पढ़ते हैं। लगभग 8 मिलियन एडल्ट्स ऐसे हैं जिनकी मैथमेटिक्स स्किल प्राइमरी स्कूल स्टूडेंट के बराबर है। सुनक अपने संबोधन में इन सभी बातों का भी जिक्र करेंगे। सुनक की योजना है कि छात्र अनिवार्य गणित को अन्य विषयों के साथ-साथ ही लें।

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

सुनक चाहते हैं कि स्टूडेंट्स कंपलसरी मैथ्स को अलग-अलग सबजेक्ट्स के साथ ही लें। इसका मतलब ये है कि 18 साल की उम्र तक मैथ्स ए-लेवल (एडवांस लेवल क्वालिफिकेशन) की बजाय अलग माध्यमों से पढ़ाया जाए। दरअसल, ब्रिटेन में ए-लेवल 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स के लिए सबजेक्ट बेस्ड क्वालिफिकेशन है। 

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

तो वहीं, ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनक अपने संबोधन की शुरुआत, ये मेरे लिए पर्सनल है, से करेंगे। अपने संबोधन में वो कहेंगे, आज मुझे जो भी ऑपर्च्युनिटी मिली है वे मेरे एजुकेशन की वजह से मिली है। आने वाले समय में हर जॉब में डेटा और स्टैटिस्टिक्स पर जोर दिया जाएगा। इसलिए बच्चों के पास एनालिटिकल स्किल्स होनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पॉलिसी अगले चुनावों के पहले लागू नहीं की जाएगी। ब्रिटेन में अगले आम चुनाव 2025 में होंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web