बांग्लादेश में बड़ा खजाना निकला जमीन से, PM शेख हसीना को मिली राहत, अब होगा पैसा ही पैसा

 
sheikh hasina

बांग्लादेश (Bangladesh) के दक्षिणी जिले भोला में नेचुरल गैस भंडार मिलने से देश की सारी चिंताएं दूर हो गईं हैं। मंत्रालय की मानें तो यह सैकड़ों अरब घन फीट के भंडार का दावा करता है। इससे देश को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

 

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) को अचानक एक बहुत बड़ी लॉटरी हाथ लग गई है और वह इतना अधिक मालामाल हो गया है कि एक झटके में वह अपना पूरा कर्ज चुकता कर सकता है। इसके कारण पीएम शेख हसीना की अब सारी चिंताएं खत्म हो गईं हैं और देश तरक्की की राह पर बहुत आगे तक जा सकता है। दरअसल बांग्लादेश के दक्षिणी भाग में एक नए नेचुरल गैस भंडार की खोज की गई है। इसके बहुत बड़ा खजाना होने की संभावना है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मानें तो बांग्लादेश के दक्षिणी जिले भोला में गैस भंडार मिला है, जिसे देश के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है। बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरुल हामिद ने इस नेचुरल गैस भंडार मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि सरकारी बांग्लादेश पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड ने भोला जिले में नेचुरल गैस भंडार होने की खोज की है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भोला के एक कुंए से 20 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक गैस की संंभावना
इधर मंत्रालय ने कहा है कि नए खोजे गए भोला के एक कुंए से प्रतिदिन 20 मिलियन क्यूबिक फीट से अधिक गैस निकालने की संभावना है। वहीं मंत्री ने बताया है कि पेट्रोबांग्ला 2025 तक 46 नए अनवेषण, विकास और वर्क-ओवर कुओं को खोदने जा रहा है। उन्होंने देश में नेचुरल गैस की खोज जारी रखने पर बल दिया है। भोला जिला राजधानी ढाका से लगभग 205 किमी दक्षिण में है जो सैकड़ों अरब घन फीट के भंडार का दावा करता है। यह अब तक का सबसे बड़ा क्षेत्र है जो करीब 3,403।48 वर्ग किमी क्षेत्र को कवर करता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web