ऑस्ट्रेलिया: समुद्री तट पर टकराए दो हेलीकॉप्टर, 4 लोगों की मौत, 13 घायल

 
australlia

ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्री तट पर दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है इस हादसे में चार लोगों की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्री तट पर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, सोमवार को यहां दो हेलीकॉप्टर की आपस में टक्कर हो गई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों के घायल होने और मृत्यु की भी खबर है। बताया जा रहा है यह हादसा तब हुआ जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था तो वहीं दूसरा हेलीकॉप्टर नीचे उतर रहा था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

चार लोगों के मौत की पुष्टि
ऑस्ट्रेलिया के सी वर्ल्ड के पास दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए जिससे एक बड़ा हादसा हो गया है। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों का रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने बताया है कि इस घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मेडिकल टीम ने जानकारी दी है कि इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और बाकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

एक हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग
मृतकों में नष्ट हुए हेलीकॉप्टर का पायलट और तीन लोग शामिल हैं। वहीं, दो युवक और एक महिला काफी गंभीर अवस्था में गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। वहीं, दूसरे हेलीकॉप्टर का पायलट उसे रेत के बीच उतारने में कामयाब रहा जिससे उस हेलीकॉप्टर के किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के तुरंत बाद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा हेलीकॉप्टर लैंड होने लगा था। वीडियो में दिख रहा है कि एक विमान तो सुरक्षित लैंड हो गया लेकिन दूसरा पूरी तरह से नष्ट हो गया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रास्ते को किया बंद
पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल की ओर जाने वाले सीवर्ल्ड ड्राइव को बंद कर दिया है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा है। गोल्ड कोस्ट क्षेत्र देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर जनवरी के महीनों में सबसे ज्यादा पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताने आते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web