Australia: क्वींसलैंड में दो हेलिकॉप्टर आपस में टकराए, 4 लोगों की मौत और तीन की हालत गंभीर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में दो हेलिकॉप्टर हवा में ही आपस में टकरा गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डेली मेल ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा एक थीम पार्क के पास हुआ। यहां लोग हेलिकॉप्टर में जॉय राइड कर रहे थे। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी ने कहा, हेलिकॉप्टर थीम पार्क के ही थे। इन पर थीम पार्क का लोगों लगा हुआ था। जो हेलिकॉप्टर नीचे गिरा उसमें पायलट समेत 7 लोग सवार थे। इनमें से 4 की मौत हो गई। इसके अलावा पार्क में मौजूद एक महिला और उसे दो बच्चों को गंभीर चोट आई हैं। उनकी हालत नाजुक है। दूसरे हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। सभी घायल हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
क्वींस्लैंड पुलिस ने एक बयान में कहा, सी वर्ल्ड थीम पार्क में लोग नए साल का जश्न मनाने आए थे। छुट्टियां होने के कारण यहां काफी भीड़ थी। जैसे ही टक्कर हुई लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां हेलिकॉप्टर लोगों को जॉय राइड करवाते हैं। इसलिए इस तरह की घटना होना हैरान करने वाली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: पक्षी जो बिना रुके उड़ता रहा 13,560 किलोमीटर, बना दिया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने इसके बारे में
एक चश्मदीद ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर लैंडिंग कर रहा था और दूसरा टेक ऑफ कर रहा था। तभी दोनों में टक्कर हो गई। तो वहीं, एक अन्य चश्मदीद एमा बर्च ने भी आंखों देखा हाल बताया। उसने कहा- एक हेलिकॉप्टर जमीन की तरफ आ रहा था। उसी समय दूसरा हेलिकॉप्टर टेक ऑफ कर रहा था। दोनों हेलीकॉप्टर काफी करीब आ गए थे और फिर टकरा गए। हमें तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। हमने देखा की एक हेलिकॉप्टर संतुलन खोकर जमीन पर गिर रहा है। उससे धुआं निकल रहा था। हादसा काफी भयानक था। थीम पार्क में मौजूद सभी लोग शॉक में थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप