प्रधानमंत्री के संसद से निकलते ही एक शख्स ने खुद पर छिड़का डीजल, फिर लगाई आग, जानें पूरा मामला...

नई दिल्ली। नेपाल के संसद भवन के सामने मंगलवार को 37 साल के शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की। संसद की कार्रवाई के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भवन से बाहर निकले, शख्स ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली। युवक का नाम प्रेम प्रसाद आचार्य है और वह इल्लम जिले का रहने वाला है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वहीं, पुलिस का कहना है कि आचार्य ने आत्मदाह की कोशिश क्यों की, इसकी वजह साफ नहीं है। एक चश्मदीद ने घटना के वक्त आचार्य का वीडियो बनाया, जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। क्लिप में आसपास के लोग आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
काठमांडू के मेट्रोपोलिटन पुलिस कॉम्प्लेक्स के एसपी दिनेश राज मैनाली ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आचार्य को काठमांडू के सुषमा मेमोरियल बर्न हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। मौके पर जब तक पुलिस और वहां खड़े लोग कुछ समझ पाते और आग को बुझाया जाता, तब तक प्रेम बुरी तरह जल चुके थे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप