अमेरिका: पुलिस ने अश्वेत युवक की पीट-पीटकर की हत्या, 4 मिनट में 9 बार हमला, वीडियो से US में हड़कंप

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने एक कार से निकोलस को नीचे उतारा और फिर उसकी पिटाई करने लगे। चार मिनट के अंदर निकोलस पर नौ बार हमले किए गए हैं। ये वीडियो निकोलस की हत्या के अगले दिन सामने आ
नई दिल्ली। अमेरिका के मेम्फिस शहर में 29 साल के एक अश्वेत युवक की पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना से अमेरिका में हड़कंप मच गया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि अमेरिकी पुलिस अधिकारी अश्वेत युवक टायर निकोलस पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी निकोलस के चेहरे पर पेपर स्प्रे करते हुए भी दिखा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने एक कार से निकोलस को नीचे उतारा और फिर उसकी पिटाई करने लगे। चार मिनट के अंदर निकोलस पर नौ बार हमले किए गए हैं। ये वीडियो निकोलस की हत्या के अगले दिन सामने आया।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इस घटना के विरोध में लोगों ने मेम्फिस टेन में अंतरराज्यीय 55 पुल पर यातायात को अवरुद्ध कर दिया और प्रदर्शनकारियों ने टायर निकोल्स की मौत पर "हैंड्स अप, शूट मत करो" के नारे लगाए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है। चार साल के बेटे के पिताटायर निकोल्स फेडएक्स के साथ काम करते थे।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
अधिकारियों ने शुक्रवार को वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें मेम्फिस के पांच पुलिस अधिकारियों को निकोल्स को इस महीने की शुरुआत में पीटते हुए दिखाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान अश्वेत मोटर चालक को जमीन पर पटक दिया और बार-बार उस पर मुक्के जूते और डंडों से हमला किया। इस दौरान युवक मां-मां चिल्लाता रहा।
ABC NEWS SPECIAL REPORT: Memphis officials release video of Tyre Nichols’ confrontation with police. https://t.co/nTbQxunsCE https://t.co/ICRbiMdF8O
— ABC News (@ABC) January 28, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
इस घटना के जिम्मेदार पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला अटॉर्नी ने उन सभी पर अपहरण करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। सभी अधिकारियों को नौकरी से हटा दिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप