America: अमेरिका में NOTAM सिस्टम में खराबी के कारण एयर ट्रैफिक हुआ ठप, 5 हजार फ्लाइट लेट और 450 कैंसिल

एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे।
 
America: अमेरिका में NOTAM सिस्टम में खराबी के कारण एयर ट्रैफिक हुआ ठप, 5 हजार फ्लाइट लेट और 450 कैंसिल

नई दिल्ली। अमेरिका में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते एयर ट्रैफिक ठप हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4663 फ्लाइट्स लेट हुईं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक करीब 4 घंटे की दिक्कत के बाद फ्लाइट ऑपरेशन्स धीरे-धीरे शुरू हो गए। एविएशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक हालात सामान्य होने में कम से कम 2 दिन लगेंगे। वहीं, इस मामले पर व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की। बाद में मीडिया से बातचीत में बाइडेन ने कहा, फिलहाल ये कहना भी मुश्किल है कि इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है। मैंने खुद इस मामले की मॉनिटरिंग की है। FAA ने नए बयान में कहा, यह कंप्यूटर सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से NBC न्यूज ने कहा, ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह साइबर अटैक नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, अमेरिका से कुल 21 हजार फ्लाइट टेकऑफ करने वाली हैं। ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट्स हैं। इनके अलावा 1,840 इंटरनेशनल फ्लाइट्स US में लैंड करने वाली हैं।ये बाद में साफ हो सकेगा कि टोटल कितनी फ्लाइट कैंसिल या डिले हुईं। वहीं, NBC के एविएशन एनालिस्ट कैप्टन जॉन कॉक्स ने कहा, इस मामले ने कई कड़वे सच उजागर कर दिए हैं। हमें अब भी कई सुधार करने की जरूरत है। मेरे हिसाब से डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेशन गुरुवार रात या शुक्रवार तक ही नॉर्मल हो पाएंगे। मान लीजिए अगर कोई एयरक्राफ्ट न्यूयॉर्क में फंसा है और उसे 4 घंटे बाद लॉस एंजिलिस पहुंचना है तो इसमें कई घंटे की देरी होगी। जाहिर है इससे पूरा फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ होगा। हमें अब पूरे सिस्टम का एनालिसिस करना होगा।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के बाद कार में बैठते ही अनकंट्रोल हुई दुल्हन, शुरू हो गई दूल्हे के साथ, किया ऐसा काम...Video

इसके पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक एडवाइजरी जारी की। कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। NBC न्यूज के मुताबिक अमेरिकी वक्त के अनुसार सुबह 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया। एजेंसी की वेबसाइट पर कहा गया- टेक्निकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त कर रहा है। बाद में पूरे सिस्टम का एनालिसिस होगा। तो वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक FAA में मार्च से कोई परमानेंट चीफ नहीं है। पिछले हफ्ते बाइडेन ने फिलिप वॉशिंगटन को नॉमिनेट किया था। अब इसमें दिक्कत यह है कि उनके नाम को सीनेट से मंजूरी मिलनी है और सीनेट के सेशन के इंतजार में यह अपॉइंटमेंट लटका हुआ है। बहरहाल, ये तय है कि बुधवार को हुए एपिसोड के बाद बाइडेन को विपक्ष यानी रिपब्लिकन पार्टी के काफी विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web