दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल 9 साल की भारतीय अमेरिकी, 76 देशों के बच्चों ने दिया था टेस्ट

समेधा के अलावा अमेरिका में रहने वाली 13 साल की भारतवंशी नताशा पेरियानायागम भी लिस्ट में शामिल हुई हैं। 
 
दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल 9 साल की भारतीय अमेरिकी, 76 देशों के बच्चों ने दिया था टेस्ट

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली 9 साल की भारतवंशी समेधा सक्सेना दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्हें यह सम्मान जॉन होप्किंस सेंटर फिर टैलेंटेड यूथ (CTY) ने दिया है। समेधा न्यूयॉर्क सिटी में बैटरी पार्क सिटी स्कूल में क्लास 4 की स्टूडेंट हैं। समेधा ने हाई स्कूल और कॉलेज लेवल के कई टेस्ट्स में अच्छी परफॉर्मेंस दी। इनमें SAT, ACT, स्कूल एंड कॉलेज एबिलिटी टेस्ट समेत कई एग्जाम शामिल हैं। समेधा 8 साल की उम्र में CYT ग्लोबल टैलेंट सर्च प्रोग्राम को क्वालिफाई करने वाले सबसे कम उम्र के स्टूडेंट्स में से एक हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आपको बता दे, CYT ने 2021-22 सत्र में अपने प्रोग्राम में 76 देशों के 15 हजार 300 बच्चों का टेस्ट लिया था। इनमें से कवल 27 प्रतिशत बच्चों को ही हाई स्कोर मिला था, जिससे वे सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल हो सकें। समेधा के अलावा अमेरिका में रहने वाली 13 साल की भारतवंशी नताशा पेरियानायागम भी लिस्ट में शामिल हुई हैं। भारत के नई दिल्ली में रहने वाले 9 साल के आर्यवीर कोछर का नाम भी इस लिस्ट में है।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

समेधा को बधाई देते हुए CYT के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर एमी शेल्टन ने कहा, इस टेस्ट में कामयाब होना ही इन स्टूडेंट्स की पहचान नहीं है। इन बच्चों को खोज और सीख से प्यार है। इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा ज्ञान रखने वाले इन बच्चों को मेरा सलाम है। एमी ने आगे कहा, ये बच्चे अपने ज्ञान और जुनून का इस्तेमाल कौन सी खोज करने में करेंगे, ये सोचना बहुत ही रोमांचक है। इनके आने वाले अनुभव बहुत ही समृद्ध होंगे। ये अपनी कम्यूनिटी और दुनिया में उल्लेखनीय चीजें हासिल करेंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web