World Record बनाने के लिए छोटी सी कार में घुसा दिए 29 लोग, देखती रह गई पब्लिक, देखे Video

 
world record

अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सालों पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें छोटी सी कार में 29 लोगों के बैठने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। दोबारा शेयर होने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया। हालांकि लोगों ने ऐसे रिकॉर्ड को बेतुका और बेवजह बताया।

नई दिल्ली। कुछ प्रतिभाशाली लोग अपनी मेहनत, त्याग और लगन के बल पर वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर दुनिया पर छा जाने का सपना देखते हैं और जिसकी मेहनत खरी होती है वो सोने की तरह निखर कर सामने आता है। दुनिया में न जाने कितने ही तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाते हैं कुछ बेमिसाल होते हैं तो कुछ बेहद अजीबोगरीब। ऐसा ही एक रिकॉर्ड का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जहां कार में ठूंस ठूंस कर लोगों को बैठाया गया था।

अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सालों पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें एक छोटी सी कार में 29 लोगों के बैठने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था। दुबारा शेयर होने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया हालांकि लोगों ने ऐसे अजीबोगरीब और रिकॉर्ड को बेतुका और बेवजह बताया।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

छोटी सी कार में ठूंस दिए 29 लोग
विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं अगर कुछ बेहतर नहीं होता तो बकवास करने से भी लोग पीछे नहीं रहते। कुछ इसी तरह का रिकॉर्ड 2014 में चीन में बना था। जहाँ एक छोटी सी कूपर कार में 29 लोगों को ठूंस ठूंसकर ऐसा घुसा दिया गया था की सांस लेने की भी जगह नहीं बची थी। ना कार में बैठे लोग सकते थे ना कार आगे बढ़ सकती थी। बस लोगों की गिनती कर कारनामे को बेहतरीन करार देकर वॉल रिकॉर्ड में जगह दे दी गई। 2014 में चीन के जिया ले आई और मिनी चाइना ने इस रिकॉर्ड को कायम किया था। जिसका वीडियो ट्विटर पर शेयर होने के बाद एक बार फिर से वायरल हो गया।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही


यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

अटकी सांसों के साथ बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
वीडियो देखने के बाद आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी जिसतरह ऊपर नीचे दाएं बाएं कर लोगों को एडजस्ट किया जा रहा था, वो हैरान करने वाला था। कुछ बैठे थे तो कुछ लेटे, कुछ दुबके तो कुछ अटके हुए। और ऐसी ही अटकी फंसी हालत में कार को बंद कर दिया गया। फिर तो अंदर बैठे लोगों का एक एक पल घुटन में बीत रहा होगा। लोग सांसें थामकर उस पल का इंतजार कर रहे होंगे जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम इस रिकॉर्ड को डिक्लेयर करें और उन्हें कार से बाहर निकलने का मौका मिले। वीडिओ पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स किए कुछ ने लिखा कि- ये रिकॉर्ड किस काम का है। तो कुछ लोगों ने इसे बेकार और बकवास करार दिया। एक ने कहा कि जब कार हिल ही नहीं सकती तो इस रिकॉर्ड का क्या फायदा?

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web