16 हजार घरों की बिजली एक सांप के चलते गुल! जानें क्या है मामला

हाल में टेक्सास में 16 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। बाद में जब मालूम हुआ कि ये सब कुछ कैसे हुआ तो बिजली सबस्टेशन के स्टाफ के होश उड़ गए। दरअसल से सब जिस कारण से हुआ वह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।
नई दिल्ली। हाल में अमेरिका के टेक्सास में अचानक 16000 घरों की बिजली गुल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कैसे मंगलवार दोपहर 1 बजे बिजली सबस्टेशन में कुछ ऐसा हुआ कि कई घरों में अंधेरा छा गया। ऑस्टिन एनर्जी के प्रवक्ता मैट मिचेल ने बताया कि जिस कारण ये सब हुआ वह हमने सपने में भी नहीं सोचा था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल, ये सब कुछ एक सांप के चलते हुआ। ऑस्टिंन एनर्जी ने ट्वीट कर बताया कि हमारे सब स्टेशन में एक सांप घुसकर इलैक्ट्रीफाइड सर्किट के कॉन्टैक्ट में आ गया था जिसके चलते एक घंटे के लिए क्षेत्र में पूरी तरह से बत्ती गुल हो गई थी। मिचेल ने कहा कि आम तौर पर ये परेशानी मशीन में गिलहरी के घुस जाने के चलते होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये सबस्टेशन जंगल से जुड़े क्षेत्र में बना हुआ है। इसलिए कई बार हमारे लिए काफी मुसीबत हो जाती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
मिचेल ने कहा कि कंपनी अब रेपटाइल्स को बाहर रखने के लिए सबस्टेशन के चारों ओर लो-वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्नेक फेंस लगाने की प्रक्रिया में है। बता दें कि कुछ समय पहले प्रिंस विलियम काउंटी में एक ट्रैफिक सिग्नल में सांप घुस जाने के चलते सिग्नल खराब होने की खबर आई थी।
प्रिंस विलियम काउंटी पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारियों ने निर्धारित किया है कि प्रिंस विलियम पार्कवे और सुडली मैनर ड्राइव पर एक बिजली के बक्से के अंदर एक सांप बैठा था। इस सांप ने एक सर्किट ब्रेकर को ठोकर मार दी थी जिससे सिग्नल खराब हो गया।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें कि सांप से जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं। बीते माह एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी कार में एक सांप मौजूद था। जैसे ही वह ड्राइविंग सीट पर बैठा तो डैशबोर्ड पर उसे सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही उसके होश उड़ गए। शख्स कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। द मिरर के मुताबिक, घटना ब्रिटेन के Burton On Trent टाउन की थी। जहां एक शख्स को अपनी कार के डैशबोर्ड में एक सांप लटकता हुआ दिखाई दिया। सांप को देखकर शख्स ने फौरन रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। जिसने काफी मशक्कत के बाद सांप को कार से बाहर निकाला।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप