एक ही अस्पताल की 12 नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट! कई की तो डिलिवरी डेट भी सेम, जल्द गूंजेगी बच्चो की किलकारियां

US Nurse: अमेरिका के एक हॉस्पिटल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साथ 1 दर्जन महिला नर्सें मां बनने वाली हैं।
नई दिल्ली। US Virginia Nurse: दुनिया में किसी भी इंसान को सबसे ज्यादा खुशी तब होती है, जब वो पेरेंट्स बनता है। इसी से जुड़ी एक खबर अमेरिका के वर्जीनिया हॉस्पिटल से आयी है, जो चौंकाने वाली भी है। वर्जीनिया के रिवर साइड रीजनल मेडिकल सेंटर के NICU टीम की कुल 12 नर्स एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
रिवर साइड रीजनल मेडिकल सेंटर की स्पोकपर्सन ने 12 नर्सों के एक साथ मां बने की खुशी के बारे जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां कुल 12 नर्स गर्भवती है। इनमें से 11 रजिस्टर्ड नर्स है और एक यूनिट सचिव है। इनमें से दो महिलाओं ने पहले ही दो बच्चे को जन्म दे दिया है। एक महिला कर्मचारी ने 15 मार्च को एक बच्ची को जन्म दिया और दूसरे ने 16 मई को एक बेटी को जन्म दिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
हॉस्पिटल की पहली दो नर्स बन चुकी है मां
हॉस्पिटल में कुल 12 नर्सों में से 10 नर्सों को बच्चा होना बाकी है। इनमें से हेली ब्रैडशॉ नाम की एक महिला नर्स ने कहा कि मैं बहुत किस्मत वाली हूं कि मेरा साथ देने वाले बहुत सी और नर्सें हैं।
यूएस टू डे के रिपोर्ट के मुताबिक हेली ब्रैडशॉ ने कहा कि हमें अगर किसी भी चीज की जरुरत होती हैं तो हमें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हमारे जगह पर कोई न कोई आ कर काम कर लेता है। हम एक दूसरे को सहारा देते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
साल के अंत तक मां बनेगी नर्से
वर्जीनिया के रिवर साइड रीजनल मेडिकल सेंटर में काम करने वाली नर्स हेली ब्रैडशॉ के अलावा तीन महिलाएं अगले महीने मां बनने वाली हैं। इसके अलावा तीन और महिलाएं अगस्त को बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वहीं बाकी की 3 महिलाएं क्रमांश सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में मां बनने वाली है। इसका मतलब इस साल के आखिर तक हॉस्पिटल की सारी नर्से मां बन जाएंगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप