प्लेन में आया 1 अरब का सोना, हाई सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट से हुआ गायब

 
gold in plain

दुनिया के सबसे मशहूर एयरपोर्ट पर 1 अरब 22 करोड़ का सोना चोरी हो गया और किसी को भी कानों-कान तक भनक नहीं लगी। शायद यह इतिहास की सबसे बड़ी चोरी कहलाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

नई दिल्ली। दुनिया में चोरी की एक से एक घटनाएं होते रहती हैं। चोर भी बहुत शातिर तरीके से चोरी करते हैं। कई चोरियों पर तो फिल्में भी बन चुकी हैं। हाल में ही एक ऐसी ही चोरी का मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। ये चोरी किसी के घर से नहीं बल्कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी के नाक के नीचे से हुई है। यह एयरपोर्ट दुनिया में बहुत ही मशहूर है और चोरी की रकम भी बहुत बड़ी है। बता दें कि जो चोरी हुई है वह सोने से भरा बड़ा से कंटेनर है जिसमें 1 अरब 22 करोड़ रुपए का सोना था। जानकारी के मुताबिक सोना एक एयरपोर्ट से दूसरी जगह तो आया था लेकिन उसके बाद कहां चला गया किसी को नहीं पता चला।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

1 अरब 22 करोड़ का सोना हुआ गायब
घटना टोरंटो के मेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बताई जा रही है। यहां पर एक कार्गो में 1 अरब 22 करोड़ का सोना आया था लेकिन  एयरपोर्ट से सोना कहां गायब हो गया किसी को नहीं पता। कोई नहीं बता पा रहा है कि आखिर यह सोना कहां गया और कौन ले गया। चोरी की घटना को स्थानीय पुलिस ने कंफर्म किया है। पुलिस के अनुसार, यर्सन एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल को सोने से भरा एक कंटेनर आया था लेकिन जब इसे आगे की कार्रवाई कर मालिक को सौंपने की बारी आई तो यह गायब हो गया। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सोना कहां गया किसी को नहीं पता
पुलिस ने आगे बताया कि कंटेनर प्लेन से पियर्सन एयरपोर्ट पर पहुंचा था क्योंकि जब यह आ गया था तब इसे देखा गया था। लेकिन जब प्लेन को अनलोड किया गया तो सोना किसी को भी नहीं मिला और वह गायब हो गया था। इसे कब और किसने निकाला था यह कोई भी देख नहीं पाया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी कुछ भी बताने से मना कर दिया है। सोने के कंटेनर की चोरी की जांच चल रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web