130 अरब डॉलर का कर्ज पाकिस्तान पर, असली खतरा डिफॉल्ट होने का, अमेरिकी थिंक टैंक ने दी चेतावनी

Pakistan Economy Crisis In Hindi: पाकिस्तान कंगाली की हालत में है और देश में राजनीतिक संकट भी गहराता जा रहा है। इस बीच अमेरिकी थिंक टैंक ने चेतावनी दी है कि देश के डिफॉल्ट होने का खतरा वास्तविक है। पाकिस्तान पर अभी कुल 130 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज है और उसे आईएमएफ से लोन नहीं मिल रहा है।
इस्लामाबाद। कंगाल हो चुके पाकिस्तान को लेकर अमेरिका के चर्चित थिंक टैंक यूनाइटेड स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पीस ने बड़ी चेतावनी दी है। यूएसआईपी ने कहा कि पाकिस्तान इस समय इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकटों में से एक से गुजर रहा है। उसने चेतावनी दी कि इस बात का वास्तविक खतरा है कि पाकिस्तान डिफॉल्ट हो सकता है। थिंक टैंक कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और राजनीतिक संकट तथा आतंकवाद बढ़ता ही जा रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान को 130 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुकाना है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
थिंक टैंक ने कहा कि डिफॉल्ट होने के बढ़ते खतरे देश में राजनीतिक संकट और गहरा सकता है। वह भी तब जब देश में आतंकवाद तेजी से पैर पसार रहा है। पाकिस्तान की 22 करोड़ की जनता रेकॉर्ड महंगाई से जूझ रही है। पाकिस्तान इस समय आईएमएफ से कर्ज की गुहार लगा रहा है लेकिन वैश्विक संस्था उससे किनारा कर रही है। आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच में कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सहमति नहीं बन पा रही है। इस वजह से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के कभी भी ढहने का खतरा पैदा हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर कर्ज
आईएमएफ से लोन मिलने के बाद पाकिस्तान डिफॉल्ट होने के रिस्क से बच सकता है लेकिन अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान में अभी विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर के आसपास है जिससे वह एक महीने का भी आयात नहीं कर सकता है। पाकिस्तान को कुल 126 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज लौटाना है जिसमें एक बड़ा हिस्सा चीन का है जो 30 अरब डॉलर के आसपास है। विदेशी कर्ज ज्यादा होने की वजह से पाकिस्तान पर उसे लौटाने का दबाव है।
थिंक टैंक ने कहा कि अप्रैल 2023 से जून 2026 के बीच में पाकिस्तान को 77.5 अरब डॉलर कर्ज लौटाना है। वह भी तब जब पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था 350 अरब डॉलर ही है। इस बीच पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने देश में राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के बीच अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है। मीडिया की एक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। इस यात्रा के दौरान, डार का विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने तथा 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के रहत पैकेज के संबंध में अधिकारियों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम था।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
राजनीतिक संकट से फंसी डार की अमेरिका यात्रा
एक्सप्रेस ट्रिब्यून नामक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि डार वाशिंगटन में 10 से 16 अप्रैल के बीच होने वाली विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठकों में भाग नहीं लेंगे। समाचार पत्र ने डार के हवाले से कहा, 'मैं घरेलू परिस्थितियों के कारण नहीं जा रहा हूं।' खबर के अनुसार देश की राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के मद्देनजर डार की वाशिंगटन यात्रा रद्द कर दी गई। सूत्रों के अनुसार आर्थिक मामलों के मंत्री सरदार अयाज सादिक भी मौजूदा अनिश्चित राजनीतिक स्थिति के कारण अमेरिका की यात्रा पर नहीं जाएंगे। आर्थिक मामलों के मंत्री ही विश्व बैंक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप