देहरादून में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बंद का ऐलान, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी।
 
देहरादून में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बंद का ऐलान, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

देहरादून। कल देहरादून में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद अब बेरोजगार संघ ने आज उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है। संघ ने छात्रों और बेरोजगारों से घरों से बाहर निकलकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा है। वहीं, घंटा घर के पास प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी। बीती शाम प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया था, जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अब मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जानिए पूरा विवाद-
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व अन्य अनियमितताओं के खिलाफ अभ्यर्थियों व बेरोजगार संघ कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर शाम देहरादून के गांधी बाग में धरना प्रदर्शन किया। इसको लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन गुरुवार को मामले ने और भी विकराल रूप ले लिया। हजारों की संख्या में बेरोजगार व प्रतियोगी छात्र देहरादून की सड़कों पर एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व विरोध प्रदर्शन किया। 

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!

छात्रों ने कहा कि जब तक जॉब पेपर फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच नहीं हो जाती, तब तक वे घर नहीं लौटेंगे। छात्रों की पुलिस से झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। कई तस्वीरें सामने आईं जिनमें पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर अभ्यर्थियों को पीटा और भीड़ को खदेड़ा। अब सीएम धामी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web