Uttarakhand: लोगों से भरी कार स्कूल की छत पर गिरी, कइ लोग घायल, बचाव अभियान जारी

देहरादून। उत्तराखंड के चकराता में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला बरौंठा प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। यात्रियों से भरा मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे स्कूल की छत पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि यह कार करीब 30 मीटर ऊपर से स्कूल की छत पर जा गिरी। वाहन छत तोड़कर नीचे स्कूल में जा गिरा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
गनीमत रही कि स्कूल की छुट्टी होने के कारण बच्चे क्लास में नहीं थे। अगर बच्चे स्कूल में होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इस हादसे में वाहन सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार की दोपहर चकराता में विवाह कार्यक्रम से आ रहा एक उपयोगिता वाहन अनियंत्रित होकर स्कूल की छत पर जा गिरा। हादसे में कार सवार सात लोगों में से पांच घायल हो गए।
यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू किया। एंबुलेंस से उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 2 अप्रैल को उत्तराखंड में एक बस खाई में गिर गई थी। यह भीषण सड़क हादसा मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगारी के पास हुआ है। इसी हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक यह बस देहरादून की ओर जा रही थी और इसी के चलते आईटीबीपी के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप