UP: प्राइवेट पार्ट से घुसा सांप! डॉक्टर भी हुए हैरान, जानें क्या हैं पूरा मामला...

शोर-शराबा और व्यक्ति की हालत देखकर उसे भर्ती कराया गया और अगले दिन उसकी जांच कराई गई।
 
UP: प्राइवेट पार्ट से घुसा सांप! डॉक्टर भी हुए हैरान, जानें क्या हैं पूरा मामला...

लखनऊ। यूपी के हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इधर, एक नशेड़ी की अजीबोगरीब हरकत ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में सोमवार की रात पहुंचे एक व्यक्ति ने मौके पर मौजूद चिकित्सक को बताया कि शौच के दौरान सांप ने उसके गुप्तांग में काट लिया था और फिर उसी रास्ते से पेट में घुस गया। शोर-शराबा और व्यक्ति की हालत देखकर उसे भर्ती कराया गया और अगले दिन उसकी जांच कराई गई। लेकिन कुछ नहीं निकला। अगले दिन सुबह परिजन उसे दूसरी जगह जांच कराने की बात कहकर ले गए।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दरअसल, सोमवार रात सवा 8 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव बनियानी पुरवा निवासी महेंद्र (उम्र 25) के परिजन हरदोई के मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में पहुंचे और कहा कि युवक गया हुआ है। खुले में शौच करना। जहां उसे शौच के कारण काले रंग के सांप ने काट लिया और फिर जहरीला जीव प्राइवेट पार्ट के जरिए पेट में घुस गया।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

पेट दर्द से कराह रहे युवक ने इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर से भी यही बात कही। डॉक्टरों ने जब उसके शरीर के सभी अंगों की जांच की तो उन्हें कुछ खास नजर नहीं आया। लेकिन पीड़िता को भर्ती कर दर्द की दवा दी गई। मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष में पदस्थ डॉ. शेर सिंह ने बताया कि युवक को लगता है कि वह सूखी शराब का आदी है और कई बार उसी नशे से पेट में दर्द शुरू हो जाता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

जब वह नशे में था तब वह ऐसी ही बातें कर रहा था, और उसने अपने घर वालों से भी वही बातें कहीं। घबराए परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। अगले दिन सुबह उनका सीटी स्कैन किया गया, जो नॉर्मल था। उसके बाद परिजन उसे बाहर जांच कराने की बात कहकर ले गए। उन्होंने कहा कि युवक नशे के कारण ऐसी बात कर रहा था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web