यशस्वी जायसवाल करेंगे डेब्यू, कंफर्म किया रोहित शर्मा ने, अब इस नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल

 
Yashswi Jaiswal and subhanam gill

Rohit Sharma on India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यशस्वी जायसवाल पहले मैच में खेलेंगे। यह उनका इंटरनेशनल डेब्यू मैच होगा।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (12 जुलाई) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहला मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। युवा बल्लेबाज  यशस्वी जायसवाल इस मैच से इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। रोहित ने सीरीज का आगाज होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। रोहित ने बताया कि 21 वर्षीय यशस्वी उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वन डाउन यानी नंबर तीन पर उतरेंगे। गिल अब तक रोहित के साथ कई मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बता दें कि भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल गंवाने के बाद चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया। सेलेक्टर्स ने यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया। जब से भारतीय स्क्वॉड की घोषणा हुई, तब से यशस्वी के टेस्ट डेब्यू को लेकर अटकलें लग रही थीं। ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि यशस्वी को पुजारा की जगह उतारा जाएगा लेकिन शायद ही किसी ने गिल के एक स्थान नीचे खिसकने की कल्पना की हो।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

यशस्वी ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 के औसत से 625 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए। यशस्वी के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 की औसत से 1845 रन जुटाए हैं। उन्होंने इश दौरान 9 सेंचुरी और 2 फिफ्टी बनाईं। उन्होंने इस साल ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में 213 और दूसरी में 144 रन बनाए। उन्होंने 32 लिस्ट और  57 घरेलू टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 1511 और 1578 रन बनाए। गौरतलब है कि रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि भारत पहले टेस्ट में दो दो स्पिनर के साथ उतरेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web