आईपीएल में विराट कोहली क्या आज रच पाएंगे इतिहास? इन खिलाड़ियों के पास भी है मौका

अगर विराट कोहली आज लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 43 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। जी हां, फिलहाल उनके नाम इस रंगारंग लीग में 6957 रन दर्ज है।
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाएंट्स यानी एलएसजी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास आईपीएल में इतिहास रचने का मौका है। अगर कोहली आज लखनऊ के खिलाफ 43 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। जी हां, फिलहाल कोहली के नाम इस रंगारंग लीग में 6957 रन दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में खेले 231 मुकाबलों में 36.62 की औसत और 129.72 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। कोहली के नाम इस दौरान 49 फिफ्टी और 5 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इसके अलावा अगर विराट कोहली आज के मुकाबले में भी कप्तानी करते हैं तो वह बतौर कप्तान भी बड़ा कारनामा कर सकते हैं। विराट कोहली बतौर कप्तान आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा पूरा करने से मात्र 6 रन दूर हैं। विराट कोहली फिलहाल 4994 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं, वहीं दूसरे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी 4630 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 3838 रन दर्ज हैं।
वहीं विराट कोहली अगर आज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में 50 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले ये कारनामा डेविड वॉर्नर कर चुके हैं। उनके नाम 59 अर्धशतक दर्ज हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
विराट कोहली के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी हैं जिनके पास रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने का मौका है। आइए जानते हैं इनके बारे में-
- लखनऊ सुपर जाएंट्स के रवि बिश्नोई अगर आज तीन विकेट चटकाते हैं तो वह आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे
- एलएसजी के दीपक हुड्डा के सामने भी एक रिकॉर्ड है, वह टी20 क्रिकेट में अपने 3000 रनों से मात्र 36 रन दूर हैं।
- आरसीबी के डेविड विली टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरा करने से 5 शिकार दूर हैं।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल को अगर टी20 में विकेट का दोहरा शतक पूरा करना है तो उन्हें 2 विकेट चटकाने होंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप