कोहली की एंट्री होगी द्रविड़ क्लब में? इंदौर मैच में लगा सकते हैं 'तिहरा शतक'

Ind vs Aus 3rd Test Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फैन्स की निगाहें होंगी। विराट कोहली इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर हैं। कोहली इस मैच में एक कैच लपकने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने तीन सौ कैच पूरे कर लेंगे।
नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च (बुधवार) से खेला जाना है। भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से धो दिया था। इसके बाद उसने दिल्ली टेस्ट में भी छह विकेट से मात दी। अब रोहित ब्रिगेड की कोशिश तीसरे मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी। विराट कोहली से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। वैसे किंग कोहली इंदौर में एक स्पेशल तिहरा शतक भी लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक कैच लपकना होगा। एक कैच लपकते ही विराट कोहली इंटरनेशनल करियर में अपने तीन सौ कैच पूरे कर लेंगे। फिलहाल विराट कोहली के नाम पर 492 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 299 कैच दर्ज हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
द्रविड़ के क्लब में होगी कोहली की एंट्री
विराट कोहली यह आंकड़ा छूने वाले महज दूसरे भारतीय प्लेयर होंगे। विराट कोहली से सिर्फ 6 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच लपके हैं। इस सूची में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 509 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 334 कैच लपके थे। राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली आने वाले समय में तोड़ सकते हैं। महेला जयवर्धने के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
सबसे ज्यादा कैच लेन वाले प्लेयर
1. महेला जयवर्धने (एशिया/श्रीलंका)- 652 मैच, 440 कैच
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)-560 मैच, 364 कैच
3. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 450 मैच, 351 कैच
4. जैक कैलिस (अफ्रीका/आईसीसी/साउथ अफ्रीका)- 519 मैच, 338 कैच
5. राहुल द्रविड़ (भारत/एशिया/आईसीसी)-509 मैच, 334 कैच
6. स्टीफेन फ्लेमिंग (आईसीसी/न्यूजीलैंड)- 396 मैच, 306 कैच
7. विराट कोहली (भारत)- 492 मैच, 299 कैच
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
...जब कोहली ने इंदौर में जड़ा था दोहरा शतक
इंदौर के होलकर स्टेडियम में विराट कोहली का बल्ला खूब बोलता है। साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां पर आयोजित टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 211 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे (188 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 365 रनों की साझेदारी की थी। भारतीय टीम ने उस मुकाबले को 321 रनों से अपने नाम किया था। विराट कोहली ने इसके बाद साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भी इस मैदान पर टेस्ट मैच में भाग लिया था, जहां वह खाता नहीं खोल पाए थे। इंदौर में भारत ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत हासिल हुई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कोहली के टेस्ट शतक का इंतजार जारी
विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल खामोश है। 34 साल के विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। यानी फैन्स को तीन साल से भी ज्यादा समय से उनके टेस्ट शतक का इंतजार है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने के बाद से विराट कोहली ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 26.13 की औसत से 993 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत एक समय 50 से ऊपर का था लेकिन अब वह काफी गिर चुका है। कोहली से फैन्स को इंदौर टेस्ट मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप