WI vs IND: विराट कोहली मनाते रह गए, जिद्दी कप्तान रोहित शर्मा ने एक नहीं सुनी, टीम इंडिया को भारी नुकसान

WI vs IND: दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने एलिक एथनेज के खिलाफ एक ऐसा रिव्यू लिया, जिसके लिए विराट कोहली कतई तैयार नहीं थे। मगर डीआरएस लेना या न लेना पूर्णत: कप्तान का विशेषाधिकार होता है तो इसमें कुछ कहा भी नहीं जा सकता।
पोर्ट ऑफ स्पेन। वैसे तो रिव्यू लेना या न लेना कप्तान का फैसला होता है। साथी खिलाड़ी सिवाय सलाह देने से ज्यादा और कुछ कर भी नहीं सकते। ऐसी ही एक घटना भारत-वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन घटी, जब पूर्व कप्तान विराट कोहली के लाख मना करने के बावजूद रोहित शर्मा ने डीआरएस ले ही लिया। अंत में थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर के फैसले को ही सही ठहराया और टीम इंडिया ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे दुनिया ने लाइव अपनी टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर देखा।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
मना करने के बावजूद रोहित ने लिया DRS
बात खेल के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी की है। 82वां ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे। क्रीज पर एलिक एथनेज और जर्मन ब्लैकवुड की जोड़ी जम रही थी। भारत को चौथे विकेट की तलाश थी तो वेस्टइंडीज तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बना चुका था। ऐसे में अश्विन ने अपनी चौथी बॉल पर LBW की जोरदार अपील की। गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद ऊपर की ओर चढ़ती गई। बल्लेबाज ने फिर से स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन इस बार पूरी तरह चूक गए। बॉल उनके फ्रंट पैड के घुटने पर जाकर लगी। अश्विन भले ही आश्वस्त थे, लेकिन विराट कोहली डीआरएस लेने के पक्ष में नहीं थे। वह रोहित शर्मा से लगातार बात करते रहे, लेकिन टाइमर खत्म होने से ठीक एक सेकेंड पहले कप्तान ने रिव्यू ले ही लिया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
भारी पड़ी मनमानी, समझाते रह गए विराट
रीप्ले से साफ नजर आया कि गेंद अंदर की ओर घूम रही थी और लेग स्टंप के ऊपर से निकल जाती। यानी गाउंड अंपायर का फैसले सही था। थर्ड अंपायर ने भी उसी फैसले को सही ठहराया इस तरह एथनेज को 11 रन पर जीवनदान मिला। उस वक्त कैरेबियाई टीम 269 रन पीछे थी। मगर खेल खत्म होने तक उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए, लेकिन एथनेज अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। वह 37 रन पर नाबाद लौटे तो जेसन होल्डर (11) उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। भारत के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 229/5 हो चुका है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भारत की पकड़ में मैच और सीरीज
पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने इसके बावजूद सफलता हासिल की और मैच में भारत का पलड़ा भारी रखा। रविचंद्रन अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट का विकेट लिया, जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 36 रन देकर दो जबकि अश्विन, सिराज और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया है। भारत अब खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी से समेटने का प्रयास करेगा जिससे कि मैच में उसकी पकड़ मजबूत बनी रहे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप