WI vs IND: विराट और रोहित करेंगे वापसी? टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तीसरे वनडे में कैसी होगी

 
rohit sharma

West Indies vs India: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ आज वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरेगी। दूसरे वनडे में रोहित और कोहली को आराम मिला था। क्या इस मैच में भारतीय के ये दो प्रमुख खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे, किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?

तारोबा। भारत को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को आजमाने का उसका प्रयोग सफल साबित होगा। वेस्टइंडीज से 2006 के बाद से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी भारतीय टीम ने बारबडोस में दूसरे वनडे में पराजय का सामना किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। यह मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेला जाएगा।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

50 ओवरों के प्रारूप में संघर्ष करते दिख रहे सूर्यकुमार लंबी पारी खेलकर मैच जिताने पर फोकस करेंगे। सूर्या के लिए वनडे क्रिकेट में यह आखिरी मौका भी कहा जा रहा है। 25 मैचों की वनडे करियर में उनका औसत 24 से भी कम का है। वहीं कई बार वापसी करने के बावजूद प्रभावित नहीं कर सके सैमसन के पास भी यह सुनहरा मौका है। वह दूसरे वनडे की ही तरह तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने प्रभावित किया है लेकिन शुभमन गिल अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। हार्दिक पंड्या ने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की शुरूआत की लेकिन बल्ले से नाकाम रहे।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली की वापसी हो सकती है। ऐसे में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। दोनों मैचों में विकेट लेने में असफल रहे उमरान मलिक को एक और मौका मिल सकता है। उमरान के पास स्पीड है लेकिन खराब लाइन लेंथ की वजह से उनके खिलाफ काफी रन बनते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web