ईशान किशन क्यों विराट कोहली से पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, ख़ुद बताई असल वजह

 
ishan kishan

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम टेस्ट मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन है। टीम इंडिया की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 181 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिला था।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

क्यों हुआ था बदलाव?
नंबर 4 पर विराट कोहली की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे थे और इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान किशन ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी और हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। चौथे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद ईशान किशन ने बताया कि कैसे विराट कोहली के कारण उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। किंग कोहली ने अपने बैटिंग नंबर का त्याग कर ईशान को सपोर्ट करते हुए नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने को कहा।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

दरअसल, भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में काफी आक्रामक बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 71 गेंदों में 98 रनों की तेज़ तर्रार साझेदारी की थी। दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ों के आउट हो जाने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के दी मदद से नाबाद 52 रन बना डाले।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

विराट कोहली की जगह ईशान किशन को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता हुआ देख हर कोई हैरान हो गया। दिन का खेल ख़त्म होने के बाद ईशान किशन ने ख़ुद इसकी वजह बताई। ईशान किशन ने बताया कि वह अच्छी तरह जानते थे कि उस वक़्त भारतीय टीम को उनसे क्या चाहिए था। उन्होंने अपने गेम को बैक किया और विराट कोहली ने अपने नंबर 4 के पोजीशन का त्यागकर उनका पूरा समर्थन किया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

  

From around the web