भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वकार यूनुस ने दिया बड़ा बयान, बोले- टीम के पास भारत को हराने की क्षमता है

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा सकती है। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि मौजूदा टीम दबाव झेल सकती है।
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच अगले कुछ महीने के अंदर तीन-चार मुकाबले खेला जा सकते हैं। एशिया कप में दो बार टीमों की भिड़ंत हो सकती है, जबकि वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। पाकिस्तान की टीम अभी तक वर्ल्ड कप में भारत को नहीं हरा सकी है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि मौजूदा टीम के पास इस चीज को बदलने का दम है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
वकार यूनुस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, ''जितना आप एक टीम के खिलाफ कम खेलते हैं और वो भी एक बड़ी टीम के खिलाफ, तो आप जब भी उनके खिलाफ खेलते हो, खासकर ये पाकिस्तान और भारत हो, तो दबाव कई गुना ज्यादा होगा।'' उन्होंने ये भी कहा कि उनके समय में ये दबाव कम था क्योंकि दोनों टीमों के बीच मैच होते रहते थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
हालांकि उन्होंने ये भी माना कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान हर बार फिसल जाता है। उन्होंने कहा, ''लेकिन दोबारा, वर्ल्ड कप में हम हमेशा भारत के खिलाफ हार जाते हैं।'' हालांकि इसके बावजूद उनको उम्मीद है कि मौजूदा टीम दबाव झेल सकता है। वकार ने कहा, ''फिर भी, जैसा कि मैंने कहा, इन दिनों खिलाड़ी दबाव को निश्चित रूप से बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं।"
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप