टेस्ट में भी विराट का फ्लॉप शो जारी, पिछली 15 पारियों में नहीं जड़ सके अर्धशतक भी; फैंस ने केएल राहुल से तुलना कर दी

IND vs AUS : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछली 14 पारियों में अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने राहुल से तुलना करते हुए टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग की।
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है लेकिन तीसरे टेस्ट में मेजबान के हाथ से मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा है। इस सीरीज में ज्यादा मैच लो स्कोरिंग रहे हैं और इस वजह से खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी खराब नजर आ रहा है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रन नहीं निकले हैं। हालांकि उनको अन्य बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत मिली है और वह अच्छी तरह से गेंद को डिफेंड और शॉट मारने में कामयाब रहते हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में बदलने में मुश्किलें हो रही हैं। विराट के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए फैंस उनकी तुलना केएल राहुल से कर रहे हैं, जिन्हें खराब फॉर्म के कारण तीसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
25 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके कोहली टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में पिछली 15 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 45 रहा है। वहीं टेस्ट में विराट कोहली ने आखिर शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, जिसके बाद वह लंबे समय तक किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने वनडे और टी20 में शतक जमाया, लेकिन टेस्ट में उन्हें शतक लगाए 3 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
विराट कोहली के आंकड़े टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस कोहली के प्रदर्शन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि कोहली को भी राहुल की तरह टीम से बाहर कर दिया जाना चाहिए। केएल राहुल के बल्ले से भी पिछली 10 पारियों में फिफ्टी नहीं आई थी। कोहली ने आखिरी अर्धशतक पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाई थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 5वीं बार स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने उन्हें तीन बार आउट किया है, जबकि मैथ्यू कुह्नमैन ने उन्हें दो बार अपना शिकार बनाया है। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने जारी सीरीज में डेब्यू किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप