Virat Kohli Team India: लगातार शतक जड़े रहे फैब-4 के दिग्गज, कब तक खामोश रहेंगे विराट कोहली ?

विराट कोहली पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी बार शतकीय आंकड़ा छू नहीं पाए जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। फैब-4 में विराट कोहली एक समय सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर थे, लेकिन अब वह इस मामले में अब केन विलियमसन से ही आगे हैं।
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया है। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे इस मुकाबले में केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 132 रन बना डाले। विलियमन ने इस दौरान 282 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
केन विलियमन के टेस्ट करियर का यह 26वां शतक रहा। इस शानदार पारी के दौरान विलियमसन ने रॉस टेलर को पीछा छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विलियमसन अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं।केन विलियमसन का शुमार मौजूदा दौर के महानतम खिलाड़ियों में होता है। केन विलियमसन को फैब-4 की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें विराट कोहली, जो रूट (इंग्लैंड और स्टीव स्मिथ भी शामिल है। खास बात यह है कि ये चारों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
विराट कोहली का शतकीय इंतजार जारी
फैब-4 बल्लेबाजों में केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ इस साल टेस्ट क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं, लेकिन विराट कोहली का बल्ला क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में फिलहाल खामोश है। विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी बार शतकीय आंकड़ा छू नहीं पाए जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। फैब-4 बल्लेबाजों में विराट कोहली एक समय सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर थे, लेकिन अब वह सिर्फ इस मामले में केन विलियमसन से आगे हैं।
साल 2021 की शुरुआत में जो रूट के नाम पर केवल 17 टेस्ट शतक थे। वहीं, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने क्रमशः 27, 26 और 24 शतक बनाए थे। 2023 में अब जो रूट 29 शतकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। वहीं स्मिथ ने पहला स्थान हासिल किया हुआ है। 2021-23 के दौरान जो रूट ने 12 शतक लगाए है, वहीं स्टीव स्मिथ ने 4 और विलियमसन ने दो शतक लगाया।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
फैब-4 बल्लेबाजों का टेस्ट रिकॉर्ड
• जो रूट- 129 मैच, 10853 रन, 50.01 औसत, 29 शतक
• स्टीव स्मिथ- 94 मैच, 8718 रन, 60.12 औसत, 30 शतक
• विराट कोहली- 106 मैच, 8195 रन, 48.49 औसत, 27 शतक
• केन विलियमसन- 92 मैच, 7787 रन, 53.33 औसत, 26 शतक
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
लगातार गिर रहा टेस्ट क्रिकेट में एवरेज
आखिरी टेस्ट शतक लगाने के बाद से विराट कोहली ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 26.13 की औसत से 993 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 79 रन रहा। विराट कोहली पिछले साल छह टेस्ट मैचों में 26.50 की खराब औसत से सिर्फ 265 रन बना पाए थे। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत एक समय 50 से ऊपर का था लेकिन अब वह काफी गिर चुका है। फैब-4 बल्लेबाजों में विराट कोहली के अलावा बाकी तीनों बैटर्स का एवरेज 50 से ऊपर का है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में गिरता ग्राफ:
2020: 3 मैच, 116 रन, 19.33 औसत
2021: 11 मैच, 536 रन, 28.21 औसत
2022: 6 मैच, 265 रन, 26.50 औसत
2023: 2 मैच, 76 रन, 25.33 औसत
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप