विराट कोहली WTC Final में बरसने को तैयार, नेट्स में बहा रहे पसीना, BGT में ऑस्ट्रेलिया को दिखा चुके किलर अवतार

 
virat kohali

आईपीएल 2023 में प्रचंड फॉर्म दिखाने के बाद विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में जुट चुके हैं। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। जिसके बाद फैंस में फाइनल के लिए एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है।

 

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल से हटते ही टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को टारगेट कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें 7 जून को आमने-सामने होंगी। विराट की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार बन सकती है। आईपीएल में कोहली के बल्ले की आग देख कंगारू टीम उन्हें टारगेट करना चाहेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली ने एक पहाड़ जैसी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया था।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आईपीएल में कोहली की फॉर्म की बात करें तो इस सीजन वह काफी आक्रामक नजर आए हैं। विराट ने एक के बाद एक फिफ्टी लगाई, उसके आरसीबी के लिए बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक जबकि 2 ताबड़तोड़ शतकीय पारियां देखने को मिली। हालांकि, कोहली आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि फाइनल में कोहली की फॉर्म कंगारुओं के लिए मुसीबत बन सकती है। रन मशीन ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 फोटो शेयर की, जिसमें से एक में कोहली नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

Virat Kohli

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 200 से चूके
बॉर्डर गासवस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में विराट कोहली ने टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म किया। उन्होंने इस दौरान 364 गेंद में 15 चौकों की मदद से 186 रन की विशालकाय पारी खेली थी। अब देखना होगा कोहली का बल्ला इंग्लैंड में रन उगलने में कामयाब होता है या नहीं। लंबे प्रारूप में कोहली के बैट से 6 डबल सेंचुरी निकल चुकी हैं। उन्होंने साल 2016 में टेस्ट में 3 दोहरे शतक जमाए थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web