विराट कोहली ने इंस्टाग्राम कमाई पर तोड़ी चुप्पी, नहीं ले रहे हैं एक पोस्ट का 11.45 करोड़

 
virat kohali

विराट कोहली को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि वह इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हुए। हालांकि विराट ने चुप्पी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे झूठा बताया है।

 

नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर शुक्रवार को एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि किंग कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ रुपए चार्ज करते हुए। हालांकि इस खबर के वायरल होने के एक दिन बाद विराट ने चुप्पी तोड़ी है। कोहली का ने इस रिपोर्ट को झूठा बताते हुए ट्वीट किया है। बता दें, विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के बाद स्वदेश लौट चुके हैं। यहां कुछ दिन आराम करने के बाद वह टीम के साथ एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की उड़ान भरेंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा 'हालाँकि मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन  मेरी सोशल मीडिया कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।'

हॉपर HQ ने लेटेस्ट रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। रिपोर्ट के अनुसार ओवरऑल अगर बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने के मामले में रोनाल्डो और मेस्सी नंबर-1 और नंबर-2 पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज हैं। इस लिस्ट में विराट के बाद जो दूसरा भारतीय नाम है, वह प्रियंका चोपड़ा का है। प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं। प्रियंका चोपड़ा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत करीब 4.4 करोड़ रुपये होती है। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की बात करें तो टॉप-25 में महज दो क्रिकेटर ही शामिल हैं। विराट के अलावा इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल है। एबी डिविलियर्स एथलीटों की लिस्ट में 22वें पायदान पर हैं। एबीडी की एक इंस्टाग्राम पोस्ट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web