विश्व कप क्वालीफायर से यह 4 टीमें हुईं बाहर, ODI World Cup 2023 में खेलने का सपना नहीं हो सका पूरा

 
ODI World Cup 2023

इन 4 टीमों का इस साल भारत में आयोजित हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना मात्र एक सपना ही बन कर रह गया है।

 

नई दिल्ली। ODI World Cup 2023: इस बार के वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में बीच किया जा सकता है। अभी तक इसका फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 8 टीमों ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। वहीं बाकी की 2 टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेल कर अपनी जगह बनाएंगी। इस क्वालीफायर राउंड में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड में 10 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान और यूएई शामिल हैं। इन सभी टीमों को ग्रुप-ए और ग्रप-बी में बांटा गया है। वहीं, ग्रुप-ए की 3 टीमें और ग्रुप-बी की 3 टीमें सुपर सिक्स (अगला राउंड) के लिए क्वालीफाई कर गईं हैं। इन सुपर सिक्स राउंड की 6 टीमों में से जो भी टीम टॉप 2 पर होगी, उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड से अब तक 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं। ग्रुप-ए से नेपाल और अमेरिका को बाहर जाना पड़ा है। क्वालीफायर राउंड में नेपाल ने 4 में से सिर्फ 1 ही मैच जीता था। वहीं, अमेरिका को भी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप-बी की बात करें तो इसमें भी आयरलैंड और यूएई की टीमें बाहर हो चुकी हैं। आयरलैंड और यूएई दोनों ही टीमों को 3-3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में नेपाल, अमेरिका, आयरलैंड और यूएई का इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना अधूरा ही रह गया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इस बार का वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होना है। जिसके चलते भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। भारतीय टीम के आलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web